सागर

अप्रेल से मई के बीच एक महीने में राजघाट में बढ़ गया आधा मीटर जलस्तर

- राजघाट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा - बारिश से ज्यादा परकुल बांध का दिख रहा असर

less than 1 minute read
May 03, 2023
अप्रेल से मई के बीच एक महीने में राजघाट में बढ़ गया आधा मीटर जलस्तर

सागर. अप्रेल से मई 2023 के बीच राजघाट बांध पेयजल परियोजना के इतिहास में जलस्तर को लेकर बड़ी घटना घटित हुई है। यह पहला मौका है जब बांध में जलस्तर गिरने की जगह इस बार उसमें इजाफा हुआ है। राजघाट के जलस्तर में इजाफा होने के पीछे बारिश नहीं बल्कि परकुल बांध परियोजना है। 5 अप्रेल को बांध का जलस्तर 512.02 मीटर पर पहुंच गया था, जो 3 मई को बढ़कर 512.56 मीटर पर पहुंच गया।

इन दो कारणों से भी ज्यादा नहीं गिरा जलस्तर
बीते दस दिनों से शहर में रुककर बारिश हो रही है। इस वजह से राजघाट बांध से किसानों द्वारा सिंचाई कार्य के लिए पानी का जो उठाव किया जाता था, वह रुक गया है। इधर दिन भर आसमान में बादल छाए रहने के कारण इस बार बांध से पानी का वाष्पीकरण भी कम हुआ है। पिछले वर्षों में मार्च से जून के बीच औसतन 4 सेंटीमीटर पानी प्रतिदिन बांध से रीतता था, जबकि सामान्य दिनों में बांध से मात्र 2 सेंटीमीटर पानी की खर्च होता था।

ये रही जलस्तर की स्थिति
23 फरवरी 512.95 मीटर
5 अप्रेल 512.02 मीटर
21 अप्रेल 512. 45 मीटर
3 मई 512.56 मीटर

Published on:
03 May 2023 07:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर