24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Makronia: ड्यूटी कर लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे

मकरोनिया के दो घरों में चोरी, नकदी व सामान ले गए बदमाश

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Samved Jain

Nov 19, 2019

demo pic

demo pic

सागर. मकरोनिया थाना क्षेत्र में फिर चोरों की सक्रियता ने लोगों में संपत्ति की सुरक्षा की चिंता बढ़ा दी है। चोर आए दिन थाना क्षेत्र के सूने घरों को निशाना बनाकर जेवर, नकदी और कीमती सामान चुरा रहे हैं। शनिवार-रविवार रात भी बदमाश विद्यापुरम के दो घरों से रुपए और सामान चुरा ले गए।


जानकारी के अनुसार चोरों ने विद्यापुरम निवासी विजय महाजन और रोहित वर्मा के घरों को निशाना बनाया। रोहित वर्मा ने बताया कि वे बीना गए थे और वहां ड्यूटी कर लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे। अंदर सामान बिखरा हुआ था। चोरी की आशंका को देख उन्होंने थाने को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मुआयना कर मामला जांच में लिया है। इससे कुछ दिन पूर्व अज्ञात बदमाश नेहानगर, दीनदयाल नगर में भी सूने आवासों को निशाना बना चुके हैं।


वहीं पुलिस हर बार गली- मोहल्लों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगालकर चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की सफाई देकर टाल रही है। अब तक पुलिस के हाथ चोरी के मामले में लिप्त एक भी बदमाश नहीं लगा है।