नौ दिनों के लिए अलग-अलग ड्रेस की बुकिंग गरबा आउटफिट के विक्रेता अमित जैन ने बताया कि शहर में पिछले कुछ वर्षों में गरबा का उत्साह युवाओं में बढ़ा है। इस वर्ष विभिन्न स्थानों पर गरबा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई लोग गरबा ड्रेस खरीद रहे हैं। वहीं नौ दिनों के लिए अलग-अलग ड्रेस की बुकिंग कराई जा रही है। जो लोग नौ दिन के लिए अलग-अलग ड्रेस लेते हैं, वे किराए से लेते हैं। इनका 24 घंटे का किराया लगभग 500 रुपए से शुरू होता है। अलग-अलग डिजाइन और वर्क के मुताबिक कीमत तय की जाती है। उन्होंने बताया कि गरबा के आयोजनों से व्यापार भी बढ़ा है। नवरात्रि में 2 करोड़ से ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद है।
स्टाइलिश लुक के लिए पगडी़ और चश्मे की मांग अमित ने बताया कि ट्रेडिशनल लुक के लिए लहंगों में कई प्रयोग किए गए हैं। बड़े-बड़े कांच पर काम किया गया है। लहंगों में चिक गुजराती बॉर्डर भी नई है। स्टाइलिश लुक के लिए पगड़ी और गॉगल्स भी पसंद की रही है। उसके साथ कॉम्बो ड्रेस को भी पसंद किया जा रहा है। इसमें कोटी विद जैकेट्स एंड नी लेंथ लहंगा, लॉन्ग स्कर्ट विद क्रॉप टॉप जैसे फ्यूजन तैयार किए जा रहे है।
50 रुपए से शुरू हो रही ज्वेलरी गरबा महोत्सव में खूबसूरत दिखने युवा ट्रेंडी आउटफिट व ज्वेलरी खरीद रहे है। नगर निगम मार्केट, तीनबत्ती, बड़ा बाजार और सिविल लाइन की कई दुकानों पर गरबा के लिए खास ज्वेलरी मंगाई है। व्यापारी बलराम छबलानी ने बताया कि 50 रुपए से 2000 रुपए तक गरबा ज्वेलरी मौजूद है। उन्होंने बताया कि ज्वेलरी में गले का हार, टीका, इयररिंग, कमरबंद एवं पायल आदि को पसंद किया जा रहा है