9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पीएचइ की टंकी में हो रहा रिसाव, ग्रामीणों ने कहा घटिया निर्माण की खुल रही पोल

पूरे गांव में पानी नहीं हो पा रहा सप्लाई, गर्मी में पानी के लिए होना पड़ रहा परेशान

There is leakage in the PHE tank, villagers said that poor construction is being exposed
टंकी से लीक हो रहा पानी

बीना. जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल निगम और पीएचइ विभाग के माध्यम से टंकी निर्माण, पाइप लाइन डालने का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य में अनियमितताएं बरतने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। कहीं सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है, तो कहीं घटिया निर्माण हो रहा है।
पीएचइ विभाग ने बेरखेड़ी माफी में पानी की टंकी का निर्माण किया है और इसमें पानी भरा जाने लगा है, लेकिन टंकी में कई जगह से पानी का रिसाव हो रहा है, जिसपर ग्रामीण घटिया निर्माण होने का आरोप लगा रहे हैं। टंकी निर्माण के समय अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे नई टंकी इस स्थिति में है। पानी का रिसाव रोकने के लिए कुछ जगहों पर सीमेंट या कोई अन्य पदार्थ लगाकर उसे सही करने का प्रयास किया गया है, लेकिन फिर भी कोई अंतर नहीं आया है। टंकी में कई जगह दरारें भी नजर आ रही हैं, जिससे कुछ सालों में ही यह जर्जर स्थिति में पहुंच सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय बाद, तो गांव में टंकी का निर्माण हो पाया है, लेकिन गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया।

पूरे गांव में नहीं हो रहा पानी सप्लाई
टंकी चालू करके पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है, लेकिन पूरे गांव को पानी नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि अभी तक पूरा काम भी नहीं हो पाया है। विभाग के अधिकारी जल्द ही इस कार्य को पूरा कराने की बात कह रहे हैं।

बिहरना टंकी के लीक होने की भी आई थी शिकायत
बिहरना गांव की टंकी निर्माण में भी अनियमितताएं बरती गई हैं। कुछ महीनों पूर्व हुई समीक्षा बैठक में इस टंकी के लीक होने का मुद्दा उठाया गया था, जिसमें घटिया निर्माण की बात सामने आई थी। यह टंकी तिरछी भी है। इसी तरह अन्य गांवों में चल रहे कार्यों में भी अनियमितताएं बरती जा रही हैं।

टंकी में हुआ है सीपेज
बेरखेड़ी माफी की टंकी में सीपेज हुआ और इसके लिए वॉटर पू्रफिंग कराई जाएगी। साथ ही गांव में जो कार्य शेष रह गया है, उसे रिवाइज के लिए भेजा गया है।
राहुल आरमो, एसडीएओ, पीएचइ