घर के बाहर सुअर बम फटने से मचा हड़कंप
पुलिस को मौके से कुछ छर्रे व बम के अवशेष मिले हैं, जिन्हें साक्ष्य के रूप में जब्त किया गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा में एक घर के पास सुअर बम फटने से हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस को मौके से कुछ छर्रे व बम के अवशेष मिले हैं, जिन्हें साक्ष्य के रूप में जब्त किया गया है। बम किसने फेंका और उसके पीछे की वजह क्या थी, इस सबको लेकर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार लक्ष्मीपुरा बाबड़ी लक्ष्मी मंदिर के पास रहने वाले त्रिलोक सिंह के घर के बाहर बम फटा, जिसकी आवाज सुन लोग घरों से बाहर निकल आए। घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। बम फटने से घर के बाहर जलने का निशान भी बन गया है। पुलिस की पूछताछ में त्रिलोक ने बताया कि उसका कुछ लोगों से विवाद चल रहा है, हो सकता है उन्हीं में से किसी ने घर के बाहर बम फोड़ा हो।
Hindi News / Sagar / घर के बाहर सुअर बम फटने से मचा हड़कंप