19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरलॉकिंग कार्य के लिए बीना-कटनी मेमू सहित यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त, कुछ के मार्ग बदले

गर्मी में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, लेकिन इसी बीच ट्रेनों को रद्द किया जा रहा हैया फिर मार्ग बदले जा हरे हैं, जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ता है

less than 1 minute read
Google source verification
फाइल फोटो

फाइल फोटो

बीना. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखंड पर हरदुआ एवं न्यू मझगवां फाटक स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन पर प्री नॉन, नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है, जिसके चलते जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेन को निरस्त, तो कुछ ट्रेन के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त की गई ट्रेन

- 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू 20 से 28 अप्रेल तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 06604 कटनी मुड़वारा-बीना मेमू भी 20 से 28 अप्रेल तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

- 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 20 से 28 अप्रेल तक, 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 20 से 28 अप्रेल तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

- 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 21 से 25 अप्रेल तक, 11704 डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 22 से 26 अप्रेल तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

- 22165 भोपाल-सिंगरौली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 24 व 27 अप्रेल को, 22166 सिंगरौली-भोपाल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 25 व 30 अप्रेल को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 18 से 26 अप्रेल तक, 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 20 से 28 अप्रेल तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन

-11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 22 व 26 अप्रेल को परिवर्तित मार्ग इटारसी-भोपाल होकर होकर जाएगी। वहीं 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 22 व 27 अप्रेल को परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी होकर जाएगी।