
Thieves are challenging the Refinery security agency
बीना. सुरक्षा से घिरे रिफाइनरी के रहवासी क्षेत्र में ढाई माह के भीतर अज्ञात चोरों ने दूसरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी का तरीका भी पहले जैसा ही है, जिसमें बाउंड्रीवॉल में छेद कर वह अंदर पहुंचे हैं। इस बार आगासौद थाने से चार सौ मीटर पीछे बाउंड्रीवॉल में छेद कर अज्ञात चोर अंदर पहुंचे और नौ फ्लेटों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। दो चोरियों ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है और चोर बार-बार चुनौती दे रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर बाउंड्रीवॉल में छेद कर अंदर पहुंचे थे, जहां सी ब्लॉक में रहने वाले अलकेश पटेल, जितेन्द्र पाल, आलोक कटियार, दीपेश तिवारी, हरिशंकर राय, अभिषेक यादव, सुरेश सिंह, अंजली और नेहा के फ्लेट में चोरी की है। फ्लेट के दरवाजों के इंटर लॉक तोड़े गए हैं। जिन फ्लेटों में चोरी हुई है, वह सूने थे। चोरी की घटना के बाद सागर से एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंची थी, जिसमें शामिल फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने दरवाजे, अलमारी सहित अन्य जगहों से फिंगर पिं्रट लिए और डॉग के माध्यम से भी चोरी का सुराग तलाशने का प्रयास किया गया। डॉग स्क्वायड से डॉग जैसी, एफएसएल से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट निरीक्षक विजय भूमरकर, सहायक आर सुधांश और नितेश पचौरी शामिल थे। घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी विक्रम सिंह, एसडीओपी प्रिया गहरवार, बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल, आगासौद थाना प्रभारी विजय केन मौके पर पहुंचे थे। अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा ४५७, ३८० के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सुरक्षा गार्ड रहते हैं तैनात
रहवासी क्षेत्र को चारों तरफ से बाउंड्रीवॉल से घिरा है और सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं। साथ ही मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और बिना अनुमति के किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाता है, लेकिन परिसर में कैमरे नहीं है। मुख्य द्वारा से कोई बाहरी व्यक्ति अंदर जाता है तो पूरी पूछताछ की जाती है। पुलिस को भी अंदर जाने की परमिशन नहीं रहती है।
कर्मचारी हैं दहशत में
दो बार की हुई इस घटना के बाद रहवासी क्षेत्र में रहने वाले अधिकारी, कर्मचारी दहशत में हैं और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। क्योंकि इतनी सुरक्षा के बाद भी वह सुरक्षित नहीं है।
मामले की चल रही है जांच
जिन फ्लेटों में चोरी हुई है उनमें रहने वाले कर्मचारी बाहर हैं और उनके आने के बाद ही चोरी गए सामान की जानकारी मिलेगी। पिछली चोरी का कोई सुराग नहीं मिला है। मामले की जांच चल रही है।
प्रिया सिंह गहरवार, एसडीओपी, बीना
किए गए थे सुधार
पिछली बार जब चोरी की घटना के बाद बहुत से सुधार किए गए थे, लेकिन उसके बाद भी यह घटना हुई है। अब सुरक्षा और पुख्ता किए जाएंगे। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
नवीन सिंह, एचआर, बीओरआएल
Published on:
02 Apr 2021 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
