25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिवाली फर्नीचर से दमकाएं घर-आंगन

भगवानगंज के फर्नीचर व्यापारी रमाकांत महेश्वरी बताते हैं कि बदलते दौर में लोगों का रहन सहन काफी बदल चुका है। घर को बनाने में लोग काफी पैसा खर्च करते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Khandwa Online

Oct 30, 2015

demo pic

demo pic

सागर।इस दिवाली पर रेडीमेड फर्नीचर की दुकानें तैयार हैं। मार्केट में रेडी टू यूज के तौर पर पार्टिकल बोर्ड से बने फर्नीचर लोगों को खूब भा रहे हैं। ग्राहकों की डिमांड पर मार्केट में कई वैरायटी के पलंग, सोफा सेट, डायनिंग टेबल, अलमारी, सेंट्रल टेबल उपलब्ध हैं।

लेदर के सोफे की ज्यादा डिमांड
इनकी कीमतें भी लोगों की पहुंच के अंदर ही हैं। देव प्रबोधनी एकादशी के बाद विवाह मुहूर्त हैं। मार्केट में फर्नीचर की मांग अभी से बढ़ गई है। कई लोगों द्वारा बुकिंग भी करा ली गई है। मार्केट में लेदर के सोफे की बिक्री ज्यादा है। दिखने में यह काफी आकर्षक हैं। साथ ही यह खरीददारों के रेंज में भी आ रहे हैं।


आकर्षक फर्नीचर्स चाहते हैं लोग
भगवानगंज के फर्नीचर व्यापारी रमाकांत महेश्वरी बताते हैं कि बदलते दौर में लोगों का रहन सहन काफी बदल चुका है। घर को बनाने में लोग काफी पैसा खर्च करते हैं। यही वजह है कि वह मजबूती के साथ आकर्षक दिखने वाले फर्नीचर्स को खरीदने में परहेज नहीं करते। पार्टीकल बोर्ड से बने बेड भी मार्केट में उपलब्ध हैं। इनकी खासियत यह है कि इनमें चारों ओर डेस्क सिस्टम लगा हुआ है। इससे बेड के अंदर आसानी से सामान रखे जा सकते हैं।

4 डोर की अलमारी
सिंगल डोर, डबल डोर व ट्रिपल डोर के बाद अब मार्केट में फोर डोर की अलमारियां भी आ गई हैं। पार्टीकल बोर्ड से बनी अलमारियों का लुक भी काफी शानदार है। अलग-अलग डोर होने से महिलाओं के कपड़े अलग, बच्चों व पुरुषों के चीजें अलग रखी जा सकती हैं। अलमारी की साइज भी अपनी मन पसंद के अनुसार मिल रही है।

दिवाली पर घर में सजावट के लिए खरीदी करने निकली हूं। मैंने सेंट्रल टेबल व सोफे खरीदे हैं। मार्केट में रेंज भी काफी अच्छी है। लुक वाइज भी शानदार हैं।
कुलदीप कौर, ग्राहक

मार्केट में इस बार फर्नीचर की मांग है। दिवाली के बाद विवाह शुरू होने से इनकी खरीदी होगी। लोगों की डिमांड के आधार पर सभी रेंज के फर्नीचर दुकानों में हैं।
महेश राय, व्यापारी

ये भी पढ़ें

image