20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घाट बरौदिया के पास अनियंत्रित होकर पुलिया में गिरे ट्रैक्टर-ट्रॉली, चालक और एक बच्चे की मौत

शादी का सामान लेकर आ रहे थे मैरिज गार्डन, पुलिया पर रेलिंग होती तो टल सकता था हादसा

2 min read
Google source verification
Tractor-trolley lost control and fell into a culvert near Ghat Baraudia, driver and a child died

घायलों को एंबुलेंस तक ले जाते हुए ग्रामीण

बीना. मुहांसा गांव से बीना के एक मैरिज गार्डन में शनिवार की दोपहर शादी का सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली से लेकर आते समय घाट बरौदिया गांव के पास हादसा हो गया, जिसमें ट्रैक्टर चालक सहित एक बच्चे की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हुए हैं। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं हैं। मृतक रिश्ते में फूफा, भतीजे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनारायण पिता मिट्ठूलाल पाल (43) निवासी ग्राम गिरवास थाना कुरवाई, प्रिंस पिता उमेश पाल (13), सोम पिता देवांश पाल (8) और सोहित पिता राजू पाल (12) निवासी मोहांसा ट्रैक्टर-ट्रॉली में शादी का सामान लेकर बीना मैरिज गार्डन आ रहे थे। ट्रैक्टर रामनारायण चला रहे थे और बच्चे ट्रैक्टर पर बैठे थे। दोपहर करीब 2.30 बजे जैसे ही वह घाट बरौदिया के पास पुलिया की ढलान चढ़ रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पीछे तरफ आकर सीधे पुलिया में गिर गए, जिसमें रामनारायण और प्रिंस ट्रैक्टर के नीचे दब गए थे और दोनों को ज्यादा चोटे आईं थीं। सूचना मिलने पर छोटी बजरिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां रामनारायण और पिं्रस को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं, सोम और सोहित को हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। परिवार वालों ने बताया कि रामनारायण मोहांसा अपनी ससुराल शादी समारोह में शामिल होने आए थे। रविवार को बीना के एक मैरिज गार्डन में शादी थी और इसके लिए ही वह सामान लेकर आ रहे थे। हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, तो उनके ऊपर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

बिना रेलिंग की है पुलिया
पुलिया पर रेलिंग नहीं लगी है। यदि रेलिंग होती, तो शायद यह हादसा टल भी सकता था। क्योंकि तेज गति के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे नीचे नहीं गिरते और ट्रैक्टर सवारों को कूदने का मौका मिल जाता।