scriptबाईपास रोड पर दोनों तरफ खड़े हो रहे ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली, हो रहे हादसे | Patrika News
सागर

बाईपास रोड पर दोनों तरफ खड़े हो रहे ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली, हो रहे हादसे

स्कूली बच्चे भी हो रहे हैं परेशान, एक छात्रा टकराकर हो चुकी है घायल

सागरNov 30, 2024 / 12:15 pm

sachendra tiwari

Tractor-trolleys filled with bricks are parked on both sides of the bypass road, accidents are happening.

इस तरह खड़े रहे हैं ट्रैक्टर-ट्रॉली

बीना. रेलवे बाईपास रोड पर ओवरब्रिज के नीचे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े कर ईंटों का व्यापार किया जा रहा है, जिससे वहां से निकलने वाले वाहन चालक परेशान हैं। साथ ही स्कूली बच्चों को निकलने में परेशानी होती है। इसके बाद भी जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
रेलवे क्षेत्र में ब्रिज के पास खाली पड़ी जगह में ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े किए जाते थे, जहां से जीआरपी ने इन्हें हटाया, तो यह बाईपास रोड के दोनों तरफ खड़े होने लगे हैं, जिससे रोड संकरा हो गया है। जिस जगह ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े हो रहे हैं, वहां एक निजी स्कूल संचालित हो रहा और वहां से निकलते समय विद्यार्थियों को परेशानी होती है। कुछ दिन पूर्व एक छात्रा की स्कूटी टकरा गई थी, जिससे उसे चोटें आईं थीं। साथ ही यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली की आड़ में असामाजिक तत्व भी पनप रहे हैं, जिससे छात्राओं को परेशानी होती है। अभिभावक इसकी शिकायत कर रहे हैं। यदि सड़क किनारे से ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं हटवाए गए, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। गौरतलब है कि यहां अवैध रूप से यहां ईंटों का व्यापार किया जाता है, लेकिन फिर भी प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
करेंगे कार्रवाई
जीआरपी प्रभारी थाना प्रभारी मूलचंद सिंह ने बताया कि पहले रेलवे की खाली जगह में ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े होते थे, जिन्हें वहां हटवाया गया था। यदि वह रोड के दोनों ओर खड़े होने लगे हैं, तो वहां से हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sagar / बाईपास रोड पर दोनों तरफ खड़े हो रहे ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली, हो रहे हादसे

ट्रेंडिंग वीडियो