कैंट पुलिस के मुताबिक जिला शाजापुर निवासी बद्री नायक 35 वर्ष ने ड्राइवर अर्जुन बंजर के साथा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कैंट बायपास के पास बीते दिन एक ट्रक ड्राइवर से मोपेड चालक युवक को टक्कर लग गई। टक्कर के बाद मोपेड चालक ने अपने सार्थियों के साथ मिलकर ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। शुक्रवार की सुबह सोशल मीडिया पर जैसे ही मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई। कैंट पुलिस के मुताबिक जिला शाजापुर निवासी बद्री नायक 35 वर्ष ने ड्राइवर अर्जुन बंजर के साथा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी ने बताया कि भैंसा नाका के पास पेट्रोल पंप से वह फ्यूल डलाने जा रहा था, तभी उसके ट्रक से मोपेड चालक को टक्कर लग गई। इस बात से गुस्साए प्रयांश श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव व एक अन्य युवक ने उससे बेल्ट, लात-घूसों से मारपीट कर दी। तीनों युवक ने उसको करीब 10 मिनट तक पीटा। बाद में मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बचाया।
एएसपी लोकेश सिंहा ने पीडि़त की ओर से शुक्रवार को कैंट थाने में आवेदन दिया गया था। ट्रक ड्राइवर के आवेदन पर दो नामजद व एक अन्य युवक के विरुद्ध मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।