30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

17 अप्रेल को दिया था चंद्रशेखर वार्ड में घटना को अंजाम, परिवार के सदस्यों पर किया था हमला

less than 1 minute read
Google source verification
Two accused of robbery arrested, sent to jail

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

बीना. चंद्रशेखर वार्ड स्थित चौबे कॉलोनी में घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कि 17 अप्रेल को आशीष पिता प्रमोद दुबे (36) निवासी चंद्रशेखर वार्ड परिवार के साथ शादी में ललितपुर गए थे। जब वह शादी से लौटे तो घर के अंदर कुलदीप उर्फ गप्पू ठाकुर, प्रिंस ठाकुर एवं रोशन अहिरवार मौजूद थे, जिन्होंने आशीष व उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर एक लाख दस हजार नकद, सोने की झुमकी, एक सोने का हार, चांदी की सात जोड़ी पायल लूटकर ले गए थे। जांच में कुख्यात आरोपी कुलदीप उर्फ गप्पू पिता जंडेल सिंह ठाकुर (29) निवासी चंद्रशेखर वार्ड, रोशन उर्फ जीवन पिता अजब सिंह अहिरवार निवासी चन्द्रशेखर वार्ड को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उन्होंने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। लुटेरों के बताए अनुसार दो जोड़ी चांदी की पायल, चांदी की बिछिया, चांदी के कुंदे, एक लोहे की सब्बल व घटना को अंजाम देने में उपयोग की गई मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। घटना को अंजाम देने वाले एक अन्य आरोपी प्रिंस उर्फ पुल्ली उर्फ हर्ष ठाकुर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अनूप यादव, एसआइ निशांत भगत, प्रधान आरक्षक गौतम भट्ट, देवेन्द्र सिंह, अयूब खान, आरक्षक प्रेमजीत, जितेन्द्र चंद्रवंशी, भूपेन्द्र सोलंकी, अविनाश मिश्रा, राहुल बरैया, संदीप यादव, अर्पित मिश्रा, जितेन्द्र धाकड़, अजय, ब्रजेन्द्र, अमनदीप, महिला आरक्षक चाहना देवलिया, सपना, ममता, निधि की अहम भूमिका रही।