
सागर. मोतीनगर थाना पुलिस ने भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे एक दिवसीय मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे दो लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के पास एक वेबसाइट के साथ सट्टा आइडी भी मिली है। पुलिस को आशंका है कि इन सटोरियों के तार महाकाल सट्टा एप से जुड़े हो सकते हैं। पूछताछ में सटोरियों ने आइडी उपलब्ध कराने वाले 2 स्थानीय लोगों के नाम तो बताए हैं, जिनकी पुलिस खोजबीन में जुटी है। वहीं पुलिस आइडी जनरेट करने वाले मुख्य सरगना के संबंध में भी पड़ताल कर रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
मोतीनगर थाना के उपनिरीक्षक ललित वेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भूतेश्वर अंडर ब्रिज के पास दो व्यक्ति मोबाइल पर क्रिकेट पर सट्टा खेल रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर टीम ने पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान अमर पुत्र भागचंद आवतानी 36 साल व संजय पुत्र मूलचंद छावड़ा 45 साल दोनों निवासी सिंधी कैंप के रूप में हुई। पुलिस ने जब दोनों के मोबाइल फोन चैक किए तो उसमें क्रोम ब्राउजर पर एक वेबसाइट खोले हुए थे, जिसमें भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने के लिए आइडी खुली थी। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जब्त किए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें विक्की नागदेव व स्वप्निल सोनी ने सट्टा खेलने के लिए आइडी दी थी और रुपए लेकर सट्टा खेलने बैलेंस भी डाला था।
सटोरियों से मिली आइडी साइबर सेल को दी है, जो उसकी डिटेल निकलवा रहे हैं। फिलहाल यह जानकारी मिली है कि आइडी बनाने वाले मप्र के बाहर के हैं, उन्हें भी मामले में आरोपी बनाया है।
जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर
Published on:
14 Feb 2025 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
