सागर. देवरी के चीमाढाना के पास हाइवे पर दो डंपर एक-दूसरे से भिड़ गए। तेज गति से दौड़ रहा डंपर हाइवे पर आगे जा रहे दूसरे डंपर से टकराया जिससे केबिन में बैठा चालक और उसका साथी घायल हो गया। हाइवे पर हादसे की सूचना पर पहुंची डायल-100 ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उन्हें भर्ती कर उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को हाइवे पर चीमाढाना के पास दो डंपरों की एक-दूसरे से भिड़ंत की सूचना डायल-100 पर राहगीरों द्वारा दी गई थी। मौके पर जब डायल-100 वाहन पहुंचा तो वहां क्षतिग्रस्त डंपर के पास देवरी की कुसुम विहार कॉलोनी में रहने वाला प्रेम विश्वकर्मा (29) और कौशल पटेल (25) घायल अवस्था में मिले। उन्होंने पुलिस को डंपरों के एक-दूसरे में पीछे से भिड़ंत के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने दोनों घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया। उधर पुलिस हादसे के संबंध में पड़ताल कर रही है।