
Malaria-Chikungunya
सागर. डेंगू की चपेट में लगभग पूरा शहर आ चुका है। आए दिन इस बीमारी की चपेट में आने वाले मरीज सामने आ रहे हैं। मलेरिया विभाग इसकी मुख्य वजह व्यस्क मच्छरों का तेजी से बढऩा और सफाई न होना बता रहा है। ताज्जुब की बात यह है कि मच्छरों को मारने के लिए विभाग के पास एक भी फॉगिंग मशीन नहीं है। जानकार हैरानी होगी कि विभाग द्वारा वर्ष २००५ के बाद से समूचे जिले में फॉगिंग नहीं कराई गई है। एेसा इसलिए क्योंकि विभाग के पास फॉगिंग मशीनें कंडम हो चुकी हैं। १४ साल पहले तक सभी ब्लॉकों के हिसाब से ११ फॉगिंग मशीनें थी, लेकिन वर्तमान में एक भी चालू नहीं है।
इधर, नगर निगम प्रशासन के पास भी फॉगिंग कराने के लिए मात्र २ मशीनें हैं। जबकि दो खराब पड़ी हुई हैं। मलेरिया विभाग को अंदेशा है कि यदि तेजी से पनप रहे मच्छरों पर जल्द अंकुश नहीं लगता है तो डेंगू मरीजों की संख्या २०० पार पहुंच सकती है।
तीन वार्डों में डेंगू का खतरा
शहर के तीन वार्ड एेसे हैं, जहां पर डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। इन वार्डों में सदर, सुभाषनगर वार्ड और पंतनगर वार्ड शामिल हैं। सदर क्षेत्र के सभी ७ वार्डों में मलेरिया विभाग शनिवार को लार्वा सर्वे के लिए टीम भेजेगा। पूरे दिन लार्वा सर्वे होगा। संभवत: मलेरिया विभाग सुबह या फिर शाम के वक्त इन वार्डों में फॉगिंग करा सकता है। लेकिन अन्य वार्डों में फॅागिंग की नितांत आवश्यकता है। इन वार्डों में मच्छरों की तादाद इतनी है कि यहां के लोग बगैर मच्छरदानी लगाकर नहीं सो पाते। वहीं, घरों में टंकियों के ढककर न रखे जाने के कारण पानी में डेंगू का लार्वा पनप रहा है।
पानी की टंकियां ढंककर रखने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर शहर की जनता से अपील की है। सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर ने बताया कि व्यस्क मच्छर पानी में अंडे देते हैं। यदि टंकियां ढककर रखी जाएंगी तो यह स्थिति नहीं बनेगी। पानी में अंडे होने के कारण ही लार्वा पनपते हैं और इससे डेंगू फैल रहा है। वहीं, घर व आसपास सफाई रखने की भी जरूरत है ताकि मच्छरों पर अंकुश लग सके।
डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग होना जरूरी है। नगर निगम प्रशासन को कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन शहर में फॉगिंग नहीं हो रही है। हमारे पास फॉगिंग मशीन नहीं है। इसके लिए प्रपोजल बनाया गया है।
साजिया तबस्सुम, मलेरिया अधिकारी
अन्य जिलों की तुलना में डेंगू के मरीजों की संख्या सागर में काफी कम है। समय पर लार्वा सर्वे कराने से प्रकोप ज्यादा नहीं बढ़ पाया, लेकिन परेशानी तो है। इसके लिए लोगों को जागरुक होना जरूरी है। घर पर रखे कंटनेरों का ढक कर रखें और घर व आसपास सफाई रखने से अंकश लग पाएगा। फॉगिंग के लिए मैंने ननि आयुक्त से चर्चा की है। जल्द फॉगिंग का आश्वासन मिला है।
डॉ. एमएस सागर, सीएमएचओ
Published on:
16 Nov 2019 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
