सागर

12-12 घंटे खड़े रहने के बाद भी नहीं मिला यूरिया तो मचा हंगामा

खाद न मिलने पर नाराज किसानों ने हंगामा किया और नारेबाजी की। यहां पुलिस ने आकर मोर्चा सम्हाला और खाद के लिए किसानों को टोकन दिए।

2 min read
Oct 27, 2022

सागर. रबी फसल की बोवनी के लिए किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। रोजाना खाद वितरण केंद्रों पर सैकड़ों किसानों की भीड़ लग रही है। मकरोनिया स्थित विपणन केंद्र पर दिनभर किसानों की कतारें लग रही लेकिन रात 7 बजे तक खाद लेने के नंबर ही नहीं आया। खाद न मिलने पर नाराज किसानों ने हंगामा किया और नारेबाजी की। यहां पुलिस ने आकर मोर्चा सम्हाला और खाद के लिए किसानों को टोकन दिए।

मकरोनिया थाना टीआइ एमके जगेत एवं पटवारी विनोद साहू ने किसानों को समझाइश दी। बुधवार को केंद्र पर खाद लेने के लिए महिलाएं भी पहुंच थीं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिली। रोजाना केंद्रों पर सुबह से ही किसान आकर खड़े हो जाते हैं लेकिन शाम तक नंबर नहीं आ रहा है। मंगलवार को ही जिला विपणन अधिकारी राखी रघुवंशी ने दोपहर 1 बजे से मकरोनिया विपरण संघ की गोदाम, नई गल्ला मंडी की गोदाम, राहतगढ़, शाहगढ़, बंडा, मालथौन, खुरई, गौरझामर, केसली, गढ़ाकोटा विपणन संघ के भंडारण केंद्र से डीएपी का वितरण करने का आदेश जारी किया था। किसान समय पर भंडारण केंद्रों पर पहुंचे लेकिन समय पर खाद का वितरण ही नहीं किया है।

पामाखेड़ी से आए किसान सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि खाद लेने के लिए सुबह 10 बजे ही आ गए थे और रात में 7 बजे तक खाद नहीं मिली। रबी की फसल बोवनी का समय आ गया है और पर्याप्त मात्रा में खाद न मिलने से किसान परेशान हैं। प्रशासन को समय पर स्टॉक मंगाना चाहिए।

नरवानी से आए किसान धमेन्द्र पटेल ने बताया कि दिनभर से खाद लेने के लिए भूखे-प्यासे लाइन में खड़े रहे और खाद नहीं मिला। पटेल ने कहा कि सागर से ही तीन मंत्री हैं और उनके क्षेत्र के ही किसानों को खाद के लिए परेशान हो पड़ रहा है।

बड़तूमा से आए सतीष पांडे ने बताया कि केंद्र पर आज यूरिया का वितरण नहीं किया गया और डीएपी भी दो बोरी ही मिली है। गुरुवार से यहां खाद का वितरण नहीं किया जाएगा बल्कि हम किसानों को नई गल्ला मंडी में पहुंचना होगा।

पिछले वर्ष की तरह ही समय पर खाद का पर्याप्त स्टॉक न करने पर किसान परेशान हैं। बुधवार को मकरोनिया केंद्र पर यूरिया स्टॉक खत्म हो गया और डीएपी की भी दो-दो बोरी वितरित की गई। अधिकारियों ने दिनभर लाइन में लगे भूखे-प्यासे अन्नदाताओं से खाद का स्टॉक खत्म होने की बात कही तो किसान नाराज हो गए। अधिकारियों ने किसानों से रात्रि में 7 बजे कहा कि केंद्र पर यूरिया का स्टॉक नहीं है। गुरुवार से खाद का वितरण नई गल्ला मंडी स्थित विपणन केंद्र पर किया जाएगा। मकरोनिया केंद्र पर खाद का वितरण नहीं होगा।

Updated on:
27 Oct 2022 04:03 pm
Published on:
27 Oct 2022 04:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर