22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वोदय चौराहा, आंबेडकर तिराहा की सब्जी व फल दुकानें ओवरब्रिज के नीचीे हुईं शिफ्ट

दुकानों के सामने फैला अतिक्रमण हटाया, सामान किया जब्त, लगातार चलेगी कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Vegetable and fruit shops at Sarvodaya Square and Ambedkar Tiraha have been shifted under the overbridge.

ओवरब्रिज के नीचे लगीं दुकानें

बीना. नगर पालिका ने पहली बार सख्त कदम उठाते हुए सब्जी, फल की दुकानें खुरई रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे शिफ्ट कराई हैं, जिससे सड़कें चौड़ी नजर आने लगी हैं। नगर पालिका टीम ने सडक़ पर फैले अतिक्रमण को हटाया और सामान भी जब्त किया।
सर्वोदय चौराहा, आंबेडकर तिराहा पर मुख्य सड़कों के बाजू से और मारूती मंदिर में पुलिस विभाग की जमीन पर सब्जी, फल की दुकानें लग रही थीं, जिससे यातायत प्रभावित हो रहा था। पूर्व में कई बार दुकानें शिफ्ट कराने प्रयास किए गए थे और लीज की जमीन मंडी भी बनाई गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बार खुरई रोड पर बने ओवरब्रिज के नीचे नगर पालिका ने दुकानें शिफ्ट करा दी हैं। शनिवार सुबह सीएमओ राहुल कुमार कौरव टीम के साथ चौराहे पहुंचे थे और सभी दुकानदारों को ब्रिज के नीचे पहुंचाया, जहां पहले से ही जगह चिंहित कर दी गई थी। इसके अलावा सर्वाेदय चौराहा पर होटलों के सामने अतिक्रमण कर सड़क पर सामान फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए सामान जब्त किया गया। क्योंकि इन दुकानदारों को पूर्व में चेतावनी दी जा चुकी थी। वहीं, खुरई रोड पर सडक़ तक सामान फैलाकर रखने वाले दुकानदारों को नाली के अंदर सामान रखने, टीन शेड हटाने की हिदायत दी गई है। यदि नहीं माने तो अगली बार सामान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान नीरज जैन, नंदकिशोर अहिरवार, विवेक ठाकुर, मनोज नामदेव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

सब्जी दुकानदारों ने कहा नहीं है पर्याप्त जगह
ब्रिज के नीचे पहुंचे सब्जी दुकानदारों ने बताया कि दुकानें ज्यादा हैं और जगह कम है, इसलिए परेशानी हो रही है। जमीन पर तो दुकानें लग गईं थीं, लेकिन हाथठेला लगाने वालों को परेशानी हो रही है। वहीं, नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि जगह पर्याप्त होने के बाद भी हाथठेला पर सब्जी बेचने वाले विक्रेता वहां जाना नहीं चाह रहे हैं। यदि वह चिंहित की गई जगह पर ठेला नहीं लगाएंगे, तो कार्रवाई की जाएगी।

अस्थायी मूत्रालय की नहीं है व्यवस्था
नगर पालिका ने दुकानें शिफ्ट करा दी हैं, लेकिन वहां दुकानदारों के लिए अस्थायी मूत्रालय तक की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि यहां बड़ी संख्या में महिलाएं भी दुकान लगाती हैं।