
Vegetables grown with water from dirty nullahs
बीना. शहर के बड़े-बड़े नाले खेतों के पास से निकले हैं, जिनमें शहर की गंदगी बहाई जा रही है। इस गंदे पानी का उपयोग कुछ लोग सब्जी उगाने में कर रहे हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गर्मी के मौसम में कुआं और ट्यूवबेलों का जलस्तर गिरने के बाद पानी की कमी हो जाती है, जिससे सब्जी उगाने वाले किसान अब गंदे नालों का पानी उपयोग में ले रहे हैं। शहर के झांसी गेट के यहां से निकले नाले और आगासौद रोड के पास से निकले नाले में मोटर लगाकर नाले का पानी खेतों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी पानी से सब्जी उगाकर लोगों के घरों तक पहुंच रही हैं। नालों के पानी से उगने वाली सब्जियां देखने में तो ताजी और हरी हैं, लेकिन यह सब्जी स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हो सकती हैंऔर गंभीर बीमारियां होने का खतरा है। शहर के नालों से खुलेआम पानी खींचकर खेतों तक ले जाया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की नजर वहां नहीं पहुंच रही है।
नाले से बढ़ जाते हैं हानिकारक तत्व
नाले के पानी में डिटरजेंट और कास्टिक जैसी हानिकारक चीजें भी पानी के जरिए सब्जियों में जा रही हैं। साथ ही सल्फर जैसे हानिकारक पदार्थ की मात्रा भी बढ़ जाती है जो लोगों को धीरे-धीरे, लेकिन गंभीर बीमारियों का शिकार बना देती हैं। ऐसी सब्जियों का उपयोग करने से श्वांस संबंधी बीमार और खून की कमी हो जाती है। कास्टिक की अधिकता किडनी को नुकसान पहुंचाती है। इसके साथ ही अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं।
ऐसे बरते सावधानी
फल और सब्जियों के उपयोग के पूर्व सादा पानी से धोएं, नमक युक्त गर्म पानी में पंद्रह मिनटतक रखने के बाद करें उपयोग। गर्मियों में भाजियों का न करें उपयोग, ऑर्गेनिक फल और सब्जी का करें सेवन। मौसमी सब्जियों का उपयोग ज्यादा करें।
सब्जियों के नहीं लिए जाते सैम्पल
शहर में आने वाली सब्जियों में किसी तत्वों की मात्रा ज्यादा है इसके लिए कभी भी सैम्पलिंग की कार्रवाई भी नहीं की जाती है। जिससे अधिक कीटनाशक वाल और नाले के गंदे पानी वाली सब्जियां बाजार में खूब बिक रही हैं।
होगी कार्रवाई
इस संबंध में नगरपालिका अधिकारी को सूचित कर शीघ्र कार्रवाईकराईजाएगी।
अंबर पंथी, नायब तहसीलदार
टीम बनाकर करेंगे कार्रवाई
गंदे नाले के पानी से सब्जी उगाने वालों पर टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी।
पूरनसिंह बुंदेला, सीएमओ
Published on:
30 May 2019 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
