19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नियम विरुद्ध तरीके से ट्रेनों के अंदर जाकर सामान बेच रहे वेंडर

अधिकारियों के मौन संरक्षण से बिगड़ी स्थिति

less than 1 minute read
Google source verification
Vendors selling goods by going inside trains against rules

Vendors selling goods by going inside trains against rules

बीना. अधिकारियों की अनदेखी के चलते रेलवे स्टेशन पर खानपान का सामान बेचने वाले वेंडर बेलगाम हो गए हैं। नियम विरुद्ध तरीके से वेंडर एसी और स्लीपर कोच में जाकर खानपान का सामान बेच रहे हैं। ट्रेन के अंदर वेंडरों के दखल से यात्रियों को भी परेशानी होती है। खासतौर से एसी कोच में घुसने के लिए कोच अटेंडर से इजाजत लेनी पड़ती हैं, बावजूद इसके वेंडर एसी कोच में घुसकर खानपान का सामान बेच रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। दरअसल स्टेशन पर नियम विरुद्ध तरीके से खानपान का सामान बेचने वाले वेंडरों के खिलाफ लंबे समय से कार्रवाई नहीं की गई है। इसके चलते वह पहले की तरह फिर से मनमानी करने लगे हैं। शनिवार को साबरमती एक्सप्रेस के आते ही दर्जनों वेंडर सामान बेचने पहुंच गए। कुछ प्लेटफॉर्म पर तो कुछ ट्रेन के अंदर खानपान का सामान बेच रहे थे। ज्यादा से ज्यादा सामान बेचने के चक्कर में वेंडर नियमों की परवाह भी नहीं कर रहे हैं। स्टॉल संचालक और वेंडरों को इस बात की जानकारी है कि ट्रेन के अंदर जाकर सामान बेचना नियम विरुद्ध है, लेकिन कॉमर्शियल विभाग के अधिकारियों का वेंडरों को मौन संरक्षण होने के कारण वह इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
कोच में सामान चोरी होने पर रेलवे को देना होता है हर्जाना
यदि आरक्षित कोच में यात्री का कोई सामान चोरी होता है तो रेलवे को संबंधित यात्री का सामान चोरी होने के एवज में हर्जाना देना होता है। क्योंकि इस संबंध में कोर्ट भी फैसला सुना चुकी है। इसके बाद भी टे्रन में कोच के अंदर जाकर सामान बेचने वालों पर संबंधित अधिकारी लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे है जो अधिकारियों को ऐसा करके खुली चुनौती दे रहे हैं।