
Firing on old rage and holding on the bus stand
सागर. बस स्टैंड पर एकाधिकार और पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में शुक्रवार शाम विवाद के बाद गोली चल गई। झगड़े के दौरान हवाई फायर भी किए गए जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद जब तक मौके पर पुलिस पहुंची झगड़ रहे युवक वहां से भाग गए। हांलाकि इस बीच कुछ लोगों ने एक युवक को दबोच लिया और उसे गोपालगंज थाने ले गए जहां पुलिस ने उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया। बस स्टैंड पर विवाद के बाद फायरिंग की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुआयना कर एक व्यक्ति के जख्मी होने पर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। विवाद के बाद जब एक पक्ष थाने में रिपोर्ट दर्ज करा रहा था तभी दूसरा पक्ष भी वहां पहुंच गया। थाने में ही आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गए जिसे संभालने में पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस स्टैंड पर इकबाल खान ऑटो चालक विजय सिंह के साथ खड़ा था। दोनों में बात चल रही थी तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और उनके बहस होने लगी। दोनों पक्षों में झूमाझटकी के बीच किसी ने गोली दाग दी जिसकी आवाज से बस स्टैंड पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। एक के बाद एक बस स्टैंड परिसर में गोली चलने की दो-तीन आवाज आने से सनाका खिंच गया। इसकी खबर लगने पर गोपालगंज थाने से पुलिस मौके पर पहंची लेकिन तब तक झगड़ा कर रहा एक पक्ष वहां से गायब हो गया। मौके पर मिले इकबाल और विजय सिंह अन्य लोगों के साथ गोपालगंज थाने पहुंचे और सईद, सिद्दीक, हैदर, रॉबी व फारुख नाम के कुछ लोगों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर फायरिंग की शिकायत की।
गोपालगंज टीआई ने शिकायत के बाद अपनी टीम के साथ घटना स्थल का मुआयना कर फायरिंग के बाद मौके पर गिर कारतूस के खोल की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने घटनास्थल पर मिले लोगों से भी विवाद के संबंध में पूछताछ की। पुलिस जब पड़ताल कर थाने पहुंची तभी झगड़े में शामिल दूसरे पक्ष से सिद्दीक व अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और विवाद में झूठा फसाने की शिकायत की। सिद्दीक का कहना था कि पराने प्रकरण की पेशी से इमरान, शादाब, अमन लौट रहे थे। इस बीच बस स्टैंड पर इकबाल व अन्य लोगों द्वारा हमले की सूचना पर वह भी वहां पहुंच गया। दूसरे पक्ष ने विवाद की शुरूआत की और फायरिंग भी उनके द्वारा ही की गई।
पुरानी रंजिश है दोनों पक्षों में -
गोपालगंज टीआइ अभिषेक वर्मा के अनुसार दोनों पक्षों में सालों से रंजिश चली आ रही है। उनके बीच के प्रकरण कोर्ट में भी विचाराधीन हैं और इसी में से एक प्रकरण में समझौते को लेकर दोनों पक्षों में झगड़े की जानकारी पुलिस को लगी है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के पीछे भी दोनों पक्षों के बीच का विवाद था। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद मामला जांच में ले लिया है।
बस स्टैंड पर निरंकुश बदमाशों से दहशत -
बस स्टैंड परिसर में सुबह से रात तक बदमाशों की धमाचौकड़ी बनी रहती है। ये बस ऑपरेटर्स से भी वसूली करते हैं और रंगदारी की वसूली न होने पर विवाद करने लगते हैं। पूर्व में भी दोनों पक्षों में रंगदारी की वसूली पर एकाधिकार और आपसी रंजिश के चलते झगडे और खूनी संघर्ष होते रहे हैं। शराब की अवैध बिक्री व जुआ-सट्टा जैसी गतिविधियों में भी कुछ बदमाश लिप्त है जिन पर कई प्रकरण दर्ज हैं और इनसे आम यात्री की सुरक्षा खतरे में रहती है।
Published on:
08 Jun 2019 07:25 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
