सागर. कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलकगंज स्थित मसाला फैक्टरी में काम करने वाली 19 वर्षीय युवती ने फैक्टरी के मालिक पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाया है। पीडि़त युवती कोतवाली थाने पहुंची युवती ने पुलिस को बताया, कि फैक्टरी के मालिक बब्लू कोष्टी मुझसे छेड़छाड़ करते थे, जिसकी शिकायत मैंने अपने परिजन से की थी। जब मेरे पिता बब्लू कोष्टी से इसकी शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने मेरे साथ 1 जनवरी को मारपीट की। कोतवाली पुलिस ने युवती की शिकायत पर छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है।
महिला अपराधों में मध्य प्रदेश नंबर वन पर है। इस बात की एक और बानगी सागर में देखने मिली जब एक युवक द्वारा अपनी फैक्टरी के अंदर काम करने वाली युवती से पहले तो छेड़छाड़ की गई। जब युवती ने इसका विरोध किया तो मालिक ने उसे बेरहमी से मारपीट करना शुरू कर दिया। यह पूरी घटना फैक्टरी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने युवती के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें युवक बेरहमी पूर्वक युवती को पिटता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल यह जिस युवती की पिटाई की जा रही है यह मसाला फैक्ट्री जिसका मालिक बबलू कोष्टी है, उसके यहां काम करती है। बबलू कोष्टी के द्वारा इस युवती के साथ छेड़ छाड़ की जाती थी। वीडियो सामने आने के बाद शहर में हलचल मच गई है।
इस मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप होने के कारण पुलिस भी कार्रवाई करने की जगह पीडि़त परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रही है। यह आरोप भी परिवार द्वारा लगाए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी रामेश्वर सिंह का कहना है कि द्घद्बह्म् दर्ज कर ली गई है और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।