11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video: अचानक हुए तेज धमाके से वार्डवासी आए दहशत में, बाल-बाल बची कई लोगों की जान

यहां की है घटना

less than 1 minute read
Google source verification
Ward residents came in panic due to sudden explosion, many lives were saved

Ward residents came in panic due to sudden explosion, many lives were saved

बीना. शहर के खुरई रोड पर रविवार की दोपहर में एक बड़ा हादसा टल गया, जिसमें एक व्यक्ति अपने तीन मंजिला भवन की छत पर पानी निकासी के लिए लोहे के पाइप से सफाई कार्य कर रहा था, जो पास से निकली हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। करंट लगने से वह दूर जा गिरा। वहीं, पाइप के तार से टच होने पर तार टूटकर सड़क पर गिर गया, जहां लोग बाल-बाल बचे। रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खुरई रोड पर स्थित मध्यांचल बैंक के भवन मालिक ऋषभ जैन लोहे के पाइप से छत पर भरे पानी को निकाल रहे थे, उसी समय पाइप पास से निकली हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे तेज धमाका हुआ और वह करंट लगने से दूर जा गिरे व लोहे का पाइप लाइन के संपर्क में होने से तार टूटकर सड़क पर गिर गया। इस दौरान तार जहां पर गिरा था, वहां सड़क का कुछ हिस्सा जल गया। घटना के समय युवा भाजपा नेता अमित राय वहां मौजूद थे, जिन्होंने तत्काल इसकी जानकारी बिजली कंपनी एइ बीएस तोमर के लिए दी और उन्होंने तत्काल बिजली सप्लाई बंद कराई। इस दौरान यदि जरा सी भी देरी हो जाती, तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। जिसमें वाहन चालक भी चपेट में आ जाते। घटना में ऋषभ जैन के हाथ, पैर बुरी तरह से झुलस गए, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
देंगे नोटिस
इस प्रकार की लापरवाही से कई लोगों की जान भी जा सकती थी। भवन मालिक के लिए नोटिस दिया जाएगा।
बीएस तोमर, एई, एमपीइबी