
Water cooler is on yet the passengers are craving for cold water at the station
बीना. स्टेशन पर कहने को तो पानी पीने के लिए दर्जनों नल लगे हुए हैं और ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर भी सुविधा के नाम पर मौजूद हैं, लेकिन इस भीषण गर्मी में सैकड़ों यात्रियों को गर्म पानी ही पीने को मिलता है। सुबह से शाम तक लगातार पानी का उपयोग होने की वजह से वाटर कूलर में पानी ठंडा नहीं हो पाता है। यात्री गर्मी में जब स्टेशन पहुंचते हैं और प्यास बुझाने की तलाश में प्लेटफॉर्म पर लगे नलों को खोलते हैं, तो उन्हें ठंडे पानी की जगह गर्म पानी मिलता है। एक-दूसरे से पूछकर ठंडे पानी की तलाश करते है, लेकिन उन्हें हर जगह वही उबलता पानी मिलता है।
लिस्ट देखकर ठंडे पानी की तलाश
स्टेशन से झांसी, भोपाल, गुना, सागर रूट पर चलने वाली ट्रेनों में प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं, जो रेलवे स्टेशन पहुंचते ही ठंडे पानी की तलाश करते हैं। स्टेशन पर लगे बोर्ड में यह दर्शाया गया है कि स्टेशन पर क्या-क्या सुविधा उपलब्ध है। इस लिस्ट में वाटर कूलर भी दर्शाए गए हैं। यात्री जब इस लिस्ट को देखते हैं तो उनकी उम्मीद जागती है और वह ठंडे पानी की तलाश में जुट जाते हैं, लेकिन पानी गर्म ही मिलता है।
यात्री होते रहे परेशान
बुधवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर साबरमति एक्सप्रेस आने के बाद यात्री पानी के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरे थे। यात्री उधम सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी के चलते रास्ते में ही प्यास लगी थी और स्टेशन पहुंचते ही प्लेटफॉर्म पर लगे नलों को खोल-खोल कर देखा, लेकिन ठंडा पानी नहीं मिला। मजबूरी में स्टाल से ठंडे पानी की बोतल खरीदनी पड़ी।
Published on:
13 Apr 2022 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
