3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेमू कार शेड की पिट लाइन में भर रहा पानी, कर्मचारियों को सुधार कार्य करने में आ रही परेशानी

अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी नहीं किया जा रही निकासी की व्यव​स्था, कुछ वर्ष पूर्व ही हुआ है शेड का निर्माण

less than 1 minute read
Google source verification
Water is filling in the pit line of Memu car shed

पिट लाइन में भरा पानी

बीना. रेलवे मेमू कार शेड में जिस जगह पर मेमू ट्रेन की मरम्मत की जाती है वहां पिट लाइन में पानी भर रहा है, जिससे कर्मचारियों को काम करने में दिक्कत हो रही है। इसके बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार करने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दरअसल पश्चिमी रेलवे कॉलोनी में पश्चिम मध्य रेलवे का एक मात्र मेमू कार शेड तैयार किया गया है, जिसमें मेमू ट्रेन की मरम्मत की जाती है, लेकिन यहां पर पिट लाइन में पानी भरे होने से कर्मचारी सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं। मेमू शेड में अभी बीना से चलने वाली सभी रुट की मेमू ट्रेन की मरम्मत की जाती है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित सफर कराया जा सके। कर्मचारियों ने बताया कि यहां पर पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें घटना होने का डर बना रहता है। इस दौरान वह सही तरीके से काम भी नहीं कर पाते हैं। क्योंकि पिट लाइन में खड़े होकर टे्रन की बारीकी से जांच करनी पड़ती है, यह व्यवस्था सही कर दी जाए तो काम करने में भी आसानी होगी। पिछले दिनों कर्मचारियों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी, लेकिन अभी तक उसपर काम नहीं किया गया है।

बारिश में रहता है जहरीले कीड़ों का डर
लगातार पानी भरे होने के कारण पिट लाइन में जहरीले कीड़ों का डर रहता है। यदि काम करते समय किसी प्रकार की अनहोनी हो जाए, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी रहेगी। क्योंकि यहां पर पूरा क्षेत्र खुला है और जहरीले कीड़े भी आसानी से आ जाते हैं, इसलिए सुरक्षा का ध्यान रखना भी जरूरी है।