
फ़ाइल फ़ोटो
कटरा बाजार, राधा तिराहा पर जलभराव रोकने प्रयास तक नहीं किए, नाले-नालियों पर अतिक्रमण, इसलिए सभी नालों की सफाई नहीं हो पाई
सागर. शहर में प्री-मानसून के तहत बारिश का दौर कभी भी शुरू हो सकता है। तेज बारिश के दौरान नगर निगम क्षेत्र में कई सालों में दर्जनभर इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिलती है। एक दशक से चली आ रही समस्या को लेकर निगम प्रशासन ने इस वर्ष सिर्फ तीन जगहों पर नाला चौड़ीकरण व उनको डायवर्ट करके जलभराव की परेशानी को खत्म करने का दावा किया है। शेष स्थानों पर स्थानीय लोगों व राहगीरों को जलभराव की समस्या से इस साल भी जूझना पड़ेगा।
- गर्ल्स डिग्री कॉलेज चौराहे
समस्या- इस क्षेत्र में तीन से चार फीट तक पानी भर जाता है। कॉलेज आने वाली हजारों छात्राओं को परेशानी होती है।
दावा- निगम अधिकारियों ने दावा किया है कि यहां पर पार्क को हटाकर नाला को चौड़ा किया गया है। साथ ही उसको एक दूसरे नाले से कनेक्ट किया है, जिससे इस बार जलभराव नहीं होगा।
- शासकीय बस स्टैंड
समस्या- इस क्षेत्र में भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं। यहां तेज बारिश होने पर दो से तीन फीट तक पानी भर जाता है।
दावा- नाले को डायवर्ट कर दावा किया गया है कि अब जलभराव नहीं होगा।
एमएलबी स्कूल
समस्या- जलभराव होने पर तीन से चार घंटे तक मार्ग बंद हो जाता है। दिन के समय बारिश होने पर स्कूल की छात्राएं परेशान होती हैं।
दावा- नाले की चौड़ाई बढ़ाई, एक दूसरे नाला से कनेक्ट किया।
- कटरा बाजार यातायात पुलिस चौकी- एक दशक से समस्या है। नाले संकरे हैं, जिनके चौड़ीकरण के प्रयास नहीं किए गए।
- जिला अस्पताल गेट व परिसर- यहां पर बीते चार-पांच साल से जलभराव की समस्या हो रही है। खास तौर पर गेट के सामने, जिससे एम्बुलेंस चालक व अस्पताल पहुंचने वाले लोग परेशान होते हैं।
- राधा तिराहा- यहां पर दो साल से जलभराव हो रहा है, क्योंकि सीवर लाइन को नाले में क्रॉस करके डाला गया है, जिससे जलभराव होने लगा।
- अप्सरा टॉकीज रेलवे अंडरब्रिज- 10 साल से समस्या, कोई प्रयास नहीं।
- अहमदनगर कॉलोनी- जलनिकासी की व्यवस्था नहीं, कोई बड़ा नाला भी नहीं।
- बैंक कॉलोनी- नाले-नालियों पर अतिक्रमण, जलनिकासी की व्यवस्था नहीं।
- तिरुपतिपुरम कॉलोनी- अव्यवस्थित विकास की वजह से यह क्षेत्र जलभराव की चपेट में आ गया। चार-चार फीट पानी भर जाता है।
- विट्ठलनगर- नालों पर अतिक्रमण होने के कारण विट्ठलनगर व मोमिनपुरा में जलभराव हो रहा है।
- नया बाजार- यहां नाले पर दुकानें बना ली गईं हैं। दुकानों में चैम्बर बनाए गए हैं, जिनमें कई सालों से सफाई नहीं हुई।
Published on:
08 Jun 2025 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
