2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर और दमोह सांसद ने कहा नागपुर के लिए मिले सीधी ट्रेन

पश्चिम मध्य रेलवे जोन की बैठक में रखे अनेक मुद्दे

3 min read
Google source verification
WCR Jabalpur Railway Board MPs Meeting in hindi

सागर/दमोह.. सागर लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार और यात्री सुविधाओं के लिए सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने बुधवार को रेल अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। यादव बुधवार को जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के संासदो एवं महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल जबलपुर एवं रेल विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मांग की कि सागर एवं आस-पास के क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में इलाज के लिए नागपुर जाते हैं। सागर से नागपुर के लिए कोई सीधी टे्रन ना होने से मरीजों को असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि रीवा-नागपुर टे्रन जो सप्ताह में एक दिन वाया जबलपुर होकर नागपुर जाती है, उसको ६ दिन रीवा से कटनी, दमोह, सागर, बीना, भोपाल, इटारसी होकर नागपुर चलाया जाए। दिल्ली से कनार्टक की ओर चलने वाली ट्रेन में कोच की संख्या बढाई जाए। जरूआखेड़ा में राज्यरानी एक्सप्रेस का एवं विध्याचल टे्रन का ईशुरवारा में स्टॉपेज किया जाए। रीवा से इंदौर चलने वाली टे्रन जो सुबह सागर आती है, वह ओवर नाईट सागर में आए ताकि यात्री दिन में इंदौर पहुंच सके।
यह भी की मांग
सांसद यादव ने कटनी, बीना रेल खण्ड पर सागर होते हुए दक्षिण की ओर जाने के लिए, वाया कटनी, सागर बीना, नागपुर, हैदराबाद की ओर भी नई टे्रन चलाई जाए। सूरत की ओर जाने वाले व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए महामना एक्सप्रेस जो बनारस से सूरत जाती है उसे वाया कटनी, दमोह, सागर, बीना होकर चलाने का भी सुझाव दिया। इसके अलावा उन्होंने हीराकुण्ड एक्सप्रेस, इन्दौर-हावडा क्षिप्रा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने के साथ ही शालीमार-भुज एक्सप्रेस और बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस को भी सप्ताह में तीन दिन चलाने का सुझाव दिया। उन्होंने सागर रेल्वे गेट नं. 24 पर प्रस्तावित अंडर पास ब्रिज कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने, सागर रेल्वे स्टेशन पर सीसीटीवी केमरा लगाने और वाईफाई की सुविधा, रेल्वे कर्मचारियों के लिए मल्टी डुप्लेक्स, खेल एवं मनोजरंज के लिए इंडोर गेम हॉल, मनोरंजन कक्ष की व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया। सुझावों पर अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए हर संभव निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

दमोह सांसद ने रखी यह मांगें

बांदकपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग,करैया-भदौली के मध्य हाइट सब-वे की मांग,
दमोह. पश्चिम मध्य रेल्वे जोन जबलपुर की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। जिसमें सांसद प्रहलाद पटेल ने दमोह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रेल सुविधाओं पर चर्चा करते हुए अपनी मांग रखी।
इस दौरान दमोह-करैया-भदोली के मध्य स्थित एलसी नं. 60 पर (खेरमाई मंदिर के पास) लिमिटेड हाईट सब-वे का निर्माण करने व बीना-कटनी रोड पर बांदकपुर रेलवे क्रासिंग ओव्हर ब्रिज निर्माण के लिए कहा गया है। इसके साथ ही गेट नं. 51 बंद होने के कारण ग्राम पंचायत मोहनपुर के समीप स्वीकृत अंडर ब्रिज का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की। बीना-कटनी रेल मार्ग के मध्य स्थित असलाना रेल्वे स्टेशन पर एक-दूसरे प्लेटफार्म पर जाने-आने के लिए पैदल पुल निर्माण, जबलपुर-दमोह-कुंडलपुर-पन्ना रेल लाइन का निर्माण कराने की मांग की गई। भागलपुर-अजमेर व छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति ट्रेन का दमोह स्टापेज कराने, जबलपुर-इन्दौर-जबलपुर इंटरसिटी का पथरिया व बांदकपुर में स्टापेज, कामायनी एक्सप्रेस का स्टापेज गणेशगंज स्टेशन, जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय का पथरिया स्टापेज कराने की मांग रखी गई। इसके अलावा नई ट्रेनों की मांग रखी गई जिनमें रीवा-नागपुर सप्ताह में दो दिन व्हाया दमोह, जबलपुर-अमरावती को सप्ताह में 2 दिन व्हाया दमोह, क्षिप्रा एक्सप्रेस को साप्ताहिक की जगह नियमित करने की मांग की गई। भोपाल-इटारसी विन्ध्याचल एक्सप्रेस को नागपुर तक बढ़ाया जाए तो बीना-कटनी मार्ग के बीच सभी स्टेशनों यात्रियों को नागपुर आने जाने में सुविधा होगी। दमोह-सागर होकर दक्षिण भारत की ओर नागपुर होकर नई ट्रेन सुविधा की मांग की गई। राज्यरानी एक्सप्रेस इंटरासिटी को हबीबगंज तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया। सहित अन्य मांगे शामिल हैं।