अंडरब्रिज से निकलने वाले लोग बदबू से परेशान, अधिकारी नहीं सुधार पा रहे सफाई व्यवस्था
बीना. एफएसटी प्लांट पर ग्रामीणों ने कचरा फेंकने से मना कर दिया है, जिससे पांच दिन से शहर में कचरा गाडिय़ां नहीं चल रही हैं और लोग या तो सडक़ पर कचरा फेंक रहे हैं या फिर घरों में जमा हो गया है। मंगलवार को अंडरब्रिज के पास सब्जी मंडी के पास बड़ी मात्रा में कचरा फेंक दिया गया है, जिससे यहां से निकलने वाले लोग बदबू से परेशान हो रहे हैं।
दरअसल कुरुआ स्थित एफएसटी प्लांट पर पिछले कई महीनों से कचरा नहीं उठाने से बारिश में वहां गंदगी फैली है और ग्रामीण परेशान हैं, जिससे अब वहां कचरा नहीं डालने दे रहे हैं। इसके बाद अन्य जगहों पर एवी इंफ्रा कंपनी ने कई जगह कचरा डालने का प्रयास किया, लेकिन वहां भी लोगों का विरोध झेलना पड़ा। इसके बाद मंगलवार की दोपहर कर्मचारियों ने बड़ी मात्रा में कचरा सब्जी मंडी और अंडरब्रिज के पास फेंका है, जिसका वार्ड के लोग विरोध कर रहे हैं। साथ ही अंडरब्रिज से निकलने वाले लोग परेशान हैं। यदि यहां ऐसे ही कचरा डंप होता रहा, तो पास के वार्डों में स्थिति खराब हो जाएगी। इसके बाद भी नगर पालिका अधिकारी, अध्यक्ष समस्या को हल नहीं करा पा रहे हैं। गौरतलब है कि रैमकी कंपनी का कार्य दिसंबर से नगर पालिका ने बंद कर दिया है, क्योंकि कंपनी का नगर पालिका को करीब तीन करोड़ रुपए देना है। रैमकी कंपनी के पास कचरा निष्पादन के लिए प्लांट था, जिससे एफएसटी स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन से कचरा उठा लिया जाता था और किसी को परेशानी नहीं होती।
कचरा गाड़ी न चलने से घरों में रखा कचरा
शहर में कचरा गाडिय़ां बंद होने के कारण बारिश के मौसम में लोगों को घरों में कचरा रखना पड़ रह है। साथ ही कुछ लोग मजबूरी में सडक़ों पर भी कचरा फेंक रहे हैं, जिससे गंदगी फैल रही है और लोगों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।