2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाना बनाते समय कांस से बनी झोपड़ी में लगी आग, चपेट आई पत्नी बचाने में पति भी झुलसा

बंडा थाना क्षेत्र के तारौली गांव में खेत पर बनी झोपड़ी में आग लगने से पति-पत्नी झुलस गए। घटना सोमवार रात की है, महिला खाना बना रही थी, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Madan Tiwari

Feb 16, 2025

बंडा थाना क्षेत्र के तारौली गांव का मामला

सागर. बंडा थाना क्षेत्र के तारौली गांव में खेत पर बनी झोपड़ी में आग लगने से पति-पत्नी झुलस गए। घटना सोमवार रात की है, महिला खाना बना रही थी, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। आग की लपटें और धुआं उठता देख गांव के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से आग में झुलसे पति-पत्नी को इलाज के लिए बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में झोपड़ी जलकर खाक हो गई और उसमें रखा गृहस्थी का सामान भी जल गया।

जानकारी के अनुसार तारौली गांव निवासी 25 वर्षीय चंद्रभान पुत्र राजू सौंर अपनी पत्नी केशरबाई के साथ खेत में कांस की झोपड़ी बनाकर रह रहा था। सोमवार की रात चंद्रभान खेत में सिंचाई का काम कर रहा था और पत्नी झोपड़ी में खाना पका रही थी। उसने जैसे ही गर्म कड़ाही में सब्जी डाली तो उससे उठी लपटों से कांस की झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में आग लगी देख चंद्रभान भागा और पत्नी को बाहर निकाला, इसी दौरान उसने आग के बीच से गृहस्थी का सामान निकालना चाहा, जिसके चक्कर में वह बुरी तरह से झुलस गया।

- सीना व गर्दन झुलस गई

महिला ने बताया कि सब्जी में छौंक लगाते समय झोपड़ी में आग लगी थी। महिला तो हल्की-फुल्की जली है, लेकिन उसके पति का सीना, गर्दन व बाल आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं।

उपमा सिंह, थाना प्रभारी, बंडा