19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला पार्षद से लूट का प्रयास, कार पर किया पत्थर से हमला

मुंगावली रोड पर कंजिया के पास स्थित बेतवा नदी के पुल पर रात के अंधेरे में खड़े थे अज्ञात लोग, पार्षद पति ने समझदारी दिखाते नहीं रोकी कार और कार की गति बढ़ाकर पहुंचे पुलिस चौकी

2 min read
Google source verification
Woman councilor attempted robbery, car attacked with stone

Woman councilor attempted robbery, car attacked with stone

बीना. चंदेरी से अपने पति के साथ कार से लौट रहीं खुरई की महिला पार्षद से लूट की कोशिश की गई। लुटेरों से बचने के लिए पार्षद पति ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और वह शिकायत करने कंजिया पुलिस चौकी पहुंचे। दंपत्ति की शिकायत पर कंजिया पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जांच की, लेकिन उन्हें मौके पर कुछ नहीं मिला।
पुलसि ने बताया कि खुरई से भाजपा पार्षद मोना जैन अपने पति धमेंद्र जैन के साथ कार से भोपाल से खुरई जा रहे थे। वह रात करीब 10 बजे कार से जैसे ही बेतवा नदी के पुल पर पहुंची, उन्हें चार लोगों ने रोकने की कोशिश की। कार के दोनों तरफ दो-दो लोग खड़े हो गए। इस घटना से महिला पार्षद बुरी तरह से सहम गईं, लेकिन पति ने समझदारी दिखाते हुए कार की गति बढ़ा दी। बदमाशों ने हाथ में बड़े-बड़े पत्थर लेकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह कार की रफ्तार बढ़ाकर निकल गए। इस दौरान उनकी कार में एक बदमाश ने पत्थर भी मार दिया। घटना से डरे दंपत्ति शिकायत करने कंजिया पुलिस चौकी पहुंच गए। शिकायत सुनने के बाद चौकी प्रभारी ने मौके पर जाकर जांच की, लेकिन घटना स्थल पर उन्हें कोई नहीं मिला।
रात के समय होती हैं घटनाएं
कंजिया से कुछ ही दूरी के बाद मुंगावली थाना क्षेत्र शुरू हो जाता है और यहां रात के समय चोरी, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। पूर्व भी यहां इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पूर्व में हुई घटनाओं को लेकर लोग देर रात में यहां से निकलने में परहेज करते हैं।
नहीं की रिपोर्ट
महिला पार्षद शिकायत लेकर चौकी आई थीं, लेकिन उन्होंने रिपोर्ट नहीं लिखाई है। जो घटना क्षेत्र बताया है वह मुंगावली थाना क्षेत्र में आता है, लेकिन फिर भी मौके पर जाकर जांच की थी, जहां कुछ नहीं मिला है।
बीएल पटेल, चौकी प्रभारी, कंजिया