सागर से पुणे, नागरपुर के लिए ट्रेन चलाने, राज्यरानी को उज्जैन तक चलाने, सागर रेलवे स्टेशन पर तीसरा प्लेटफॉर्म बनाने, सागर में रेलवे गेट नंबर 28 पर आरओबी का कार्य पूरा कर लोगों के लिए चालू करने, सागर स्टेशन पर वाहन का टेंडर खत्म होने के बाद उसका दूसरा टेंडर करने ताकि अवैध वसूली बंद की जा सके। अधिकारियों ने बताया कि सागर से वाया करेली रेल लाइन डालने की मांग की जा रही है, जिसकी सर्वेक्षण रिपोर्ट भेजी गई थी, लेकिन उसे अभी रोक दिया गया है।