sagar राहतगढ़. क्षेत्र के मुगरयाऊ गांव में बीती रात बिजली चली गई। गांव का युवक बिजली सुधारने डीपी पर चढ़ गया और हादसे का शिकार हो गया। करंट से युवक की मौत हो गई।
वहीं दूसरे दिन गुरुवार को परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग गांव में बिजली आपूर्ति नहीं करता है, इस मजबूरी में ही ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालनी पड़ती है। इसके अलावा गांव के ही कुछ लोगों पर परिजन आरोप लगाते रहे। जानकारी के अनुसार बीती रात मुगरयाऊ गांव की लाइट बंद थी, जिसे चालू करने के लिए जीवन सिलावट नाम का युवक लाइट सुधारने डीपी पर चढ़ गया। डीपी से उसको करंट लगा और उसकी मौत हो गई।
गुस्साए परिजनों ने गुरुवार को राहतगढ़-सागर मुख्य रोड पर जाम लगा दिया। करीब आधा घंटे तक ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करते रहे। इससे आवागमन प्रभावित हुआ। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी आनंद राज, सीहोरा चौकी प्रभारी शशीकांत गुर्जर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाइश दी। थाना प्रभारी आनंद राज ने कहा कि मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच जारी है।