पुलिस के डर से अंडरग्राउंड हुए आरोपी ( Saharanpur News )
इस घटना के बाद से आरोपी अंडरग्राउंड हैं। इस मामले में नेता भी अब पुलिस अफसरों से आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आरोपियों को अपने बचाव का कोई रास्ता दिखाई नहीं पड़ रहा। यही कारण है कि शेखपुरा से बड़ी संख्या में लोग या तो छिप गए हैं या फिर अपनी रिश्तेदारियों में शरण ले ली है। इसकी वजह यही है कि पुलिस पथराव के बाद लगातार दबिशें दे रही है। बुधवार को भी एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक पुलिस इस मामले में 44 उपद्रवियों की पहचान कर चुकी है। इनकी गिरफ्तारी के लिए हर दिन दबिशें दी जा रही हैं।
छह अक्टूबर को पुलिस चौकी पर कर दिया था पथराव
छह अक्तूबर को शहर से सटे गांव शेखपुरा के ग्रामीणों ने यति नर सिंहानंद के बयान के विरोध में एक ज्ञापन दिया था। ये ज्ञापन शेखपुरा पुलिस चौकी के पास देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिया गया था। ज्ञापन देने वाले लोग अपना विरोध ज्ञापन के माध्यम से दर्ज कराकर वापस आ गए लेकिन इसी बीच यहां बड़ी संख्या में युवा पहुंच गए। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाइवे पर इकट्ठा हुई भीड़ ने शेखपुरा पुलिस चौकी की ओर रुख किया तो पुलिस ने लाठियां भांजते हुए वापस खदेड़ दिया। इसी भीड़ ने कुछ दूर चलने के बाद पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना के अगले दिन एसएसपी और जिलाधिकारी शेखपुरा गांव पहुंचे और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। वर्तमान में गांव में हालात सामान्य हैं लेकिन पुलिस बल तैनात है।
फोटो वीडियो के आधार पर हर रोज पुलिस कर रही पहचान
बुधवार को पुलिस ने एक और आरोपी की पहचान होने के बाद इसे गिरफ्तार कर लिया। इसने अपना नाम सद्दाम पुत्र जहूर निवासी मुबारकपुर बताया। पुलिस ने इसे कोर्ट में पेश किया जहां से इसे जेल भेज दिया गया। इस तरह इस मामले में अब तक 14 आरोपी उपद्रवी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है और जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।