
Piles of applications looking for transfer
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 26 IAS अफसराें के ट्रांसफर कर दिए गए। transfer list में सबसे ऊपर गाजियाबाद की डीएम DM ऋतु माहेश्वरी का नाम है। ऋतु माहेश्वरी काे अब Noida की CEO बनाया गया है।
मुजफ्फरनगर के डीएम अजय शंकर पांडेय काे गाजियाबाद का चार्ज दिया गया है। इसी तरह से सेल्वा कुमारी (जे) काे Muzaffaranagar DM बनाया गया है। शकुंतला गाैतम काे बागपत का चार्ज दिया गया है। IAS transfer List के अनुसार अब बागपत की नई डीएम शंकुतला गाैतम हाेंगी।
इसी तरह से बिजनाैर के नए डीएम के रूप में रमाकांत पांडेय काे नियुक्त किया गया है। इनके अलावा बस्ती, शाहजहापुर, महाेबा, अमेठी और एटा के डीएम भी बदल दिए गए हैं
पढ़िए पूरी लिस्ट Transfer List
प्रशांत शर्मा काे डीएम अमेठी बनाया गया है
ऋतु माहेश्वरी CEO NOIDA नियुक्त हुई हैं
माला श्रीवास्तव काे डीएम बस्ती बनाया गया है
इंद्र विक्रम सिंह काे डीएम शाहजहांपुर बनाया गया है।
शकुंतला गौतम अब डीएम बागवत हाेंगी।
अवधेश तिवारी काे डीएम महोबा का चार्च मिला है।
अजय शंकर पाण्डेय काे डीएम गाजियाबाद बनाया गया ।
शैल्वा कुमारी (जे) Muzaffarnagar DM पद पर नियुक्त
सुखलाल भारती हाेंगे डीएम एटा
रमाकांत पाण्डेय काे साैंपी गई डीएम बिजनौर की कुर्सी
अमृत त्रिपाठी काे विशेष सचिव वित्त बनया गया है।
आईपी पाण्डेय काे विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है।
राम मनोहर मिश्रा काे विशेष सचिव ग्राम्य विकास की कुर्सी मिली
सहदेव काे विशेष सचिव एपीसी शाखा पद पर नियुक्ति मिली है।
पवन कुमार अब विशेष सचिव आवास हाेंगे।
सुजीत कुमार काे सीईओ ग्रामीण सड़क प्राधिकरण बनाया गया है।
जीतेंद्र प्रताप सिंह काे निदेशक मंडी परिषद
राजशेखर काे एमडी यूपी रोडवेज
R रमेश कुमार काे सचिव उच्च-माध्यमिक शिक्षा
आभा गुप्ता काे विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण
शेषनाथ काे एमडी यूपीएग्रो बनया गया है।
चंद्रभूषण हाेंगे विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी
कुणाल सिल्कू हाेंगे मिशन निदेशक कौशल विकास इसके साथ ही निदेशक सेवायोजन भी रहेंगे सिल्कू।
Updated on:
13 Jul 2019 12:11 am
Published on:
12 Jul 2019 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
