15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर : घरेलू कलह में पत्नी मायके गई ताे पति ने लगा ली फांसी, रातभर लटका रहा शव

Highlights घर में ही पंखे से रस्सी बांधकर लगा ली फांसी शनिवार काे कलह के बाद मायके गई थी पत्नी पुलिस काे अब पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट का इंतजार

2 min read
Google source verification
sucide.jpg

suicid

सहारनपुर। Saharanpur घरेलू कलह के बाद पत्नी मायके चली चली गई ताे पति ने फांसी ( sucide ) लगा ली। 35 वर्षीय युवक का शव रातभर फंदे पर ही लटका रहा। अगले दिन पड़ाेसियाें की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे नीचे उतरवाया। घटना के बाद से प्रदीप के परिवार में काेहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें: स्वर्णिम भारत अभियान के तहत स्कूली बच्चाें ने ली साफ-सफाई की शपथ

काेतवाली देहात क्षेत्र की कांशीराम कालाेनी में रहने वाले प्रदीप का शनिवार काे पत्नी के साथ विवाद हाे गया था। विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई और प्रदीप ने फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार काे पड़ाेसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे फंदे से उतरवाकर पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू कलह का लग रहा है पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही माैत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

पड़ाेसियों ने दी आत्महत्या की खबर

प्रदीप, कांशीराम कालोनी में पत्नी के साथ ही रहता था। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच काफी दिन से विवाद था और विवाद के बाद शनिवार काे पत्नी मायके चली गई थी। पत्नी के चले जाने के बाद प्रदीप घर में अकेला रह गया था। आशंका जताई जा रही है कि इसने शनिवार काे ही फांसी लगा ली। पत्नी के चले जाने के बाद प्रदीप ने घर का दरवाजा बंद कर लिया था। अगले दिन रविवार काे भी जब दरवाजा नहीं खुला ताे पड़ाेसियों काे शक हुआ। उन्हाेंने खिड़की से देखा ताे अंदर का नजारा देखकर पैरों तले से जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से पकड़े 75 लाख रुपए

पड़ाेसियाें ने घटना की सूचना पुलिस काे दी और माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे नीचे उतरवाया। इस घटना के बाद से प्रदीप के परिवार में काेहराम मचा हुआ है और उसकी पत्नी का भी राे-राेकर बुरा हाल है।