
सहारनपुर की भगत सिंह कालोनी स्थित हाजी इकबाल की कोठी
सहारनपुर के रहने वाले 50 हजार के फरार इनामी पूर्व बसपा एमएलसी और हाजी इकबाल की कोठी से लाखों रुपये कीमत का सामान कुर्क कर लिया गया है। भगत सिंह कालोनी स्थित इस कोठी के एक हिस्से पर पहले ही बुलडोजर चल चुका है। अब सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कोठी के अंदर रखा सामान कुर्क किया गया है।
मिर्जापुर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
पूर्व बसपा एमएलसी और सहारनपुर के खनन माफिया रह चुके हाजी इकबाल पर एक सप्ताह के भीतर ये दूसरी कार्रवाई की गई है। इकबाल की भगत सिंह कॉलोनी स्थित कोठी से लाखों का सामान जब्त किया गया है। मिर्जापुर थाना पुलिस ने इकबाल की कुर्की की इजाजत न्यायालय से मांगी थी।
कुर्की की अनुमति मिलते ही पुलिस कोठी पर पहुंची लेकिन वहां पर सील यानी ताला लगा हुआ था। बाद में पता चला कि ये सील विकास प्राधिकरण की ओर से लगाई गई थी। इसके बाद पुलिस टीम विकास प्राधिकरण गई और सील खुलवाकर अंदर रखे सामान को कुर्क कर लिया।
कोठी से मिली अटैची और लाखों का सामान
हाजी इकबाल की इस कोठी से जो सामान पुलिस ने कुर्क किया है उसमें दो अटैची भी हैं। पुलिस ने इन दोनों अटैचियों को वीडियोग्राफी कराते हुए खोला लेकिन इनमें कोई कीमती सामान नहीं था। फिलहाल कोठी के अंदर से जो भी सामान मिला है उसे मिर्जापुर पुलिस ने जनकपुरी थाने में रखवा दिया है।
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में हुई कार्रवाई
पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ ये कार्रवाई एक सामूहिक दुष्कर्म के मामले में हुई है। इस मामले में हाजी इकबाल और उनके तीन बेटे आरोपी हैं। आरोपी तीनों बेटों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि इकबाल लंबे समय से फरार है। पुलिस अब तलाश में जुटी हुई है।
पता बताओ 50 हजार का इनाम ले जाओ
मिर्जापुर थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित के अनुसार हाजी इकबाल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति हाजी इकबाल को पकड़वाता है या सटीक लोकेशन बताता है तो उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा का कहना है कि हाजी इकबाल की तलाश में कई प्रदेशों में दबिश दी गई हैं। पूर्व में हाजी के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी। दिल्ली में भी दबिश दी गई लेकिन अभी तक हाजी इकबाल को गिरफ्तार करने में कामयाबी नहीं मिली है। उन्होंने कहा है कि जल्द हाजी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
17 Jan 2023 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
