2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video सुनो…सुनो…सुनो! फरार पूर्व बसपा MLC इकबाल के घर की कुर्की हो रही है, जो पता बताएगा, 50 हजार का इनाम पाएगा

Saharanpur पुलिस ने मुनादी कराते हुए Former BSP MLC हाजी इकबाल के घर से लाखों का सामान कुर्क कर लिया। इसके बाद पुलिस बोली जो इकबाल को पकड़वाएगा उसे 50 हजार का इनाम मिलेगा।

2 min read
Google source verification
saharanpur_police_kurki.jpg

सहारनपुर की भगत सिंह कालोनी स्थित हाजी इकबाल की कोठी

सहारनपुर के रहने वाले 50 हजार के फरार इनामी पूर्व बसपा एमएलसी और हाजी इकबाल की कोठी से लाखों रुपये कीमत का सामान कुर्क कर लिया गया है। भगत सिंह कालोनी स्थित इस कोठी के एक हिस्से पर पहले ही बुलडोजर चल चुका है। अब सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कोठी के अंदर रखा सामान कुर्क किया गया है।

मिर्जापुर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
पूर्व बसपा एमएलसी और सहारनपुर के खनन माफिया रह चुके हाजी इकबाल पर एक सप्ताह के भीतर ये दूसरी कार्रवाई की गई है। इकबाल की भगत सिंह कॉलोनी स्थित कोठी से लाखों का सामान जब्त किया गया है। मिर्जापुर थाना पुलिस ने इकबाल की कुर्की की इजाजत न्यायालय से मांगी थी।


कुर्की की अनुमति मिलते ही पुलिस कोठी पर पहुंची लेकिन वहां पर सील यानी ताला लगा हुआ था। बाद में पता चला कि ये सील विकास प्राधिकरण की ओर से लगाई गई थी। इसके बाद पुलिस टीम विकास प्राधिकरण गई और सील खुलवाकर अंदर रखे सामान को कुर्क कर लिया।


कोठी से मिली अटैची और लाखों का सामान
हाजी इकबाल की इस कोठी से जो सामान पुलिस ने कुर्क किया है उसमें दो अटैची भी हैं। पुलिस ने इन दोनों अटैचियों को वीडियोग्राफी कराते हुए खोला लेकिन इनमें कोई कीमती सामान नहीं था। फिलहाल कोठी के अंदर से जो भी सामान मिला है उसे मिर्जापुर पुलिस ने जनकपुरी थाने में रखवा दिया है।

यह भी पढ़ें:पूर्व BSP MLC और खनन माफिया हाजी इकबाल की कोठी कुर्क एक और मुकदमा दर्ज

सामूहिक दुष्कर्म के मामले में हुई कार्रवाई
पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ ये कार्रवाई एक सामूहिक दुष्कर्म के मामले में हुई है। इस मामले में हाजी इकबाल और उनके तीन बेटे आरोपी हैं। आरोपी तीनों बेटों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि इकबाल लंबे समय से फरार है। पुलिस अब तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: Video सहारनपुर में बूंदा-बांदी ने बढ़ाई ठंड, तीन दिन से रात में बरस रहा पानी

पता बताओ 50 हजार का इनाम ले जाओ
मिर्जापुर थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित के अनुसार हाजी इकबाल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति हाजी इकबाल को पकड़वाता है या सटीक लोकेशन बताता है तो उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा का कहना है कि हाजी इकबाल की तलाश में कई प्रदेशों में दबिश दी गई हैं। पूर्व में हाजी के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी। दिल्ली में भी दबिश दी गई लेकिन अभी तक हाजी इकबाल को गिरफ्तार करने में कामयाबी नहीं मिली है। उन्होंने कहा है कि जल्द हाजी को गिरफ्तार किया जाएगा।