6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपीः सहारनपुर में तमंचे के बल पर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज ताे पीड़िता के पिता ने लगाई न्यायलय से गुहार अब न्यायालय के आदेशाें पर किया पुलिस ने मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
saharanpur news

crime against women in saharanpur

सहारनपुर।

महज 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना एक माह पहली है लेकिन पीड़िता के पिता के मुताबिक पुलिस ने घटना काे दर्ज नहीं किया था जिसके बाद पीडिता के पिता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने पुलिस काे पूरा मामला दर्ज कर आराेपाें की जांच करने के आदेश दिए हैं। अब घटना के एक माह बाद सहारनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरी घटना की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने आराेपियाें के खिलाफ पाेक्साे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

बेहट इलाके की है घटना

यह घटना काेतवाली बेहट क्षेत्र की है। पीड़ित लड़की के पिता के मुताबिक बेटी के घर लाैटते वक्त आराेपी उसे दयालपुर गांव के पास बाग में ले गए आैर उसकी बेटी के साथ आराेपियाें ने तमंचे के बल पर सामहूिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आराेपाें के मुताबिक आराेपी युवकाें ने इस घटना के बारे में परिवार वालाें काे बताने पर पीड़िता काे जान से मारने की धमकी भी दी। इस अत्याचार से पीड़िता बेहद घबरा गई लेकिन जब परिवार के लाेगाें काे इस घटना का पता चला ताे वह पुलिस थाने पहुंचे आैर पूरी घटना बताते हुए आराेपियाें के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के पिता के ही मुताबिक पुलिस थाने में उनकी सुनवाई नहीं हुई।

इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज

न्यायालय के आदेशाें पर अब अक्टूबर में घटी इस घटना की रिपाेर्ट काेतवाली बेहट पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस ने तीन आराेपियाें काे नामजद किया है। इन तीनाें आराेपियाें के नाम पुलिस ने दिलदार पुत्र नजीर निवासी दयालपुर बेहट, वसीम पुत्र नूरहसन निवासी दयालपुर काेतवाली बेहट आैर मेहताब पुत्र मुनफैत निवासी दयालपुर काेतवाली बेहट बताए हैँ। पुलिस ने इन तीनाें पर पाेक्साे एक्ट भी लगाई है। पुलिस का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है अब आराेपाें की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में घटना हाेना नहीं पाया गया है।