30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर में मोदी सरकार पर हमलावर हुए अजय राय, चुनाव आयोग पर दागे सवाल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय शनिवार को सहारनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए।

2 min read
Google source verification
ajay rai PC: IANS

PC: IANS

अजय राय ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से उठाए गए मुद्दों का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो सवाल उठाए हैं, वह पूरे देश की आवाज हैं।

अजय राय ने चुनाव आयोग पर बोला हमला

अजय राय ने कहा, "राहुल गांधी ने जब महाराष्ट्र चुनावों की मतदाता सूची में 70 लाख फर्जी वोटरों की बात उठाई, तो चुनाव आयोग ने उन्हें पूरी जानकारी देने से इनकार कर दिया और केवल समय मांगता रहा। जो सरकार आज महाराष्ट्र में बनी है, वह जनभावना के खिलाफ बनी है। चुनाव में पूरी तरह से धांधली हुई है और यह सब सुनियोजित तरीके से किया गया है।"

यह भी पढ़ें: दानिश आजाद अंसारी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- किसी भी राज्य की सत्ता में कांग्रेस की वापसी नहीं होगी

गरीबी दर में आई गिरावट पर उन्होंने वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों को लेकर अलग रुख अपनाया। राय ने कहा, "आज जो गरीबी रेखा है, वह लगातार नीचे जा रही है, लेकिन यह दर्शाता है कि जीवन स्तर गिर रहा है, न कि सुधर रहा है।"

उमर अब्दुल्ला के बयान पर दी प्रतिक्रिया

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के हालिया बयान कि “जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, वह पीएम मोदी ने कर दिखाया” पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने कहा, "जिस ब्रिज का उद्घाटन किया गया है, वह कांग्रेस सरकार के समय का प्रोजेक्ट था। प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ फीता काटा है। कांग्रेस के समय में ही उसका निर्माण शुरू हुआ था।"

कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा पीएम मोदी को जी-7 सम्मेलन के लिए आमंत्रित किए जाने को लेकर उन्होंने कहा, "यह कोई नई बात नहीं है। प्रधानमंत्री जो भी हो, ऐसे आमंत्रण मिलते रहे हैं। इसमें कोई विशेष गौरव की बात नहीं है।" साथ ही बेंगलुरु में हुई भगदड़ की घटना पर उन्होंने कहा, "सरकार ने तत्काल संज्ञान लिया, दोषी अधिकारियों को निलंबित किया गया है और मृतकों के परिजनों को सहायता दी जाएगी। यह दुखद घटना है, लेकिन प्रशासन सक्रियता से कार्रवाई कर रहा है।"

यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी से लौट रही बस में उतरा करंट, एक श्रद्धालु की मौत, तीन गंभीर

बिहार में राहुल गांधी द्वारा आरक्षण को 50 प्रतिशत तक सीमित करने की अवधारणा पर उठाए गए सवाल पर अजय राय ने कहा, "राहुल गांधी लगातार गरीबों की आवाज उठा रहे हैं। उनका दौरा उन लोगों तक पहुंच रहा है, जिन्हें सत्ता ने हमेशा हाशिए पर रखा। मांझी जी के गांव जाकर उन्होंने दिखाया कि कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो वंचित हैं। भाजपा और आरएसएस को देश से विदा करना अब वक्त की मांग है।"

Story Loader