30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम सिंह के खासमखास स्वर्गीय रामशरण दास के बेटे से भी अखिलेश ने छीनी कुर्सी

इंदिरा गांधी के खिलाफ गवाही देने वाले और मुलायम सिंह के खास सिपाही थे स्वर्गीय रामशरण

2 min read
Google source verification
akhilesh yadav

शिवमणि त्यागी
सहारनपुर. मुलायम सिंह यादव के खासमखास रहे स्वर्गीय रामशरण दास के बेटे से भी अखिलेश यादव ने कुर्सी छीन ली है। स्वर्गीय राम शरण दास ने इंदिरा गांधी के खिलाफ गवाही दी थी और वह समाजवादी पार्टी को मजबूत करने वाले स्तंभ माने जाते हैं । स्वर्गीय रामशरण दास मुलायम सिंह यादव के बेहद खास रहे हैं और इमरजेंसी में रामशरण दास को जेल भी भेज दिया गया था। खुद उनके बेटे जगपाल दास बताते हैं कि उस दौरान 6 महीने तक यह भी जानकारी नहीं दी गई थी कि उनके पिता काे किस जेल में रखा गया है। इस तरह जगपाल दास कहते हैं कि उनका परिवार हमेशा से ही समाजवादी पार्टी के लिए समर्पित रहा है। बता दें कि अब अखिलेश यादव ने स्वर्गीय रामशरण दास के बेटे जगपाल दास से जिला अध्यक्ष का पद छीन लिया है और सहारनपुर में चौधरी यशपाल सिंह के बेटे रुद्रसेन को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी है। यह अलग बात है कि पद छुटने के बाद जगपाल दास ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि वह पद के लिए राजनीति नहीं करते और पार्टी जहां उनकी जिम्मेदारी लगाएगी वह वही पर काम करेंगे लेकिन पद जाने का अहसास उनके चेहरे पर साफ दिखाई देता है।

आजीवन प्रदेश अध्यक्ष रहे रामशरण दास

स्वर्गीय रामशरण दास समाजवादी पार्टी में आजीवन प्रदेश अध्यक्ष रहे। रामशरण दास के पुत्र जगपाल दास बताते हैं कि उनके पिता आजीवन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे और उन्होंने समाजवादी पार्टी को सींचा, उनका यह भी कहना है कि उनका पूरा परिवार समाजवादी पार्टी की सेवा में समर्पित रहा है। जगपाल दास का कहना है कि वह तीन बार जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और पार्टी का निर्णय उन्हें मंजूर है और अब वह 2019 के लिए मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे ।

जानिए इस सवाल पर क्या बोले जगपाल दास

समाजवादी पार्टी ने आपको जिला अध्यक्ष पद से हटाकर स्वर्गीय यशपाल सिंह के बेटे रूद्रसेन को सहारनपुर का जिला अध्यक्ष बनाया है। इस बदलाव से आपको क्या लगता है ? क्या हाईकमान के इस निर्णय से सहारनपुर में समाजवादी पार्टी काे मजबूती मिलेगी ? इस सवाल का जवाब जगपाल दास सीधे-सीधे नहीं देते और कहते हैं कि कल रात को जब लखनऊ से चौधरी रुद्रसेन को सहारनपुर का जिला अध्यक्ष बनाया गया तो सबसे पहले सूचना उन्ही के पास पहुंची थी और उन्होंने ही फोन करके चौधरी रुद्रसेन को बताया कि उन्हें जिला अध्यक्ष बना दिया गया है। जगपाल दास कहते हैं कि उन्होंने फोन पर ही चौधरी रुद्रसेन को बधाई दी और यह भी कहा कि पार्टी को मजबूत करने में वह उनका सहयोग करेंगे।

Story Loader