29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाली पड़े दस हजार फ्लैट पर 42 प्रतिशत तक की छूट दे रहा आवास विकास, ऐसे करें आवेदन

आवास विकास ने लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, मुरादाबाद और सहारनपुर में अपने फ्लैट्स पर ये छूट दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
flats.jpg

आवास विकास के फ्लैट्स

सपनों का आशियाना तलाश रहे हैं तो समझ लीजिए आपका सपना पूरा होने वाला है। आवास विकास परिषद ने लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ और सहारनपुर समेत मुादाबाद, कानपुर और आगरा में पड़े अपने नवनिर्मित दस हजार से अधिक फ्लैट पर 42 प्रतिशत तक की छूट जारी कर दी है। इन सभी फ्लैट पर पहले आओ पहले पाओ की स्कीम लागू की गई है। यानी अगर आप पहले आवेदन करते हैं तो आपको लोकेशन पर फ्लैट पसंद करने का भी मौका मिलेगा।

उत्तर प्रदेश आवास विकास आयुक्त एवं सचिव डाॅक्टर नीरज शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी से आवेदन खोल दिए गए हैं। सात मार्च तक लोग आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि इस विशेष पंजीकरण को दूसरी बार खोला गया है। इसकी काफी मांग थी। उन्होंने कहा कि सभी शहरों में बेस्ट लोकेशन पर आवास विकास के फ्लैट बनाए गए हैं।

ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपने घर बैठे आवास विकास की वेबसाइट यूपीएवीपीडाॅटइन पर जाकर फ्लैट देख भी सकते हैं और अपना फ्लैट बुक भी करा सकते हैं। इसके अलावा आप टोलफ्री नंबर 1800 180 5333 पर भी बात कर सकते हैं।

इन योजनाओं पर मिल रही छूट
मेरठ में जागृति विहार विस्तार योजना नंबर 11 में फ्लैट पर छूट मिल रही है।
सहारनपुर में शाकम्भरी विहार योजना में लोग इस छूट का लाभ ले सकते हैं
गाजियाबाद में सिद्धार्थ विहार, मंडोला विहार और बसुंधरा योजना में लाभ मिलेगा

ये भी जानिए
आवटंन के 60 दिन बाद अगर आप एकमुश्त भुगतान करते हैं तो फ्लैट की कीमत पर पांच फीसदी अलग से छूट मिलेगी। फ्लैट बुक कराने वाले को प्राथमिकता के आधार पर फ्लैट चुनने का अवसर मिलेगा। कम आय वाले लोगों के लि अलग से पंजीकरण की सुविधा दी गई है।

Story Loader