10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदरसे में छात्र के साथ बेरहम हुआ मुफ्ती, परिजनों का हंगामा, लेकिन मदरसे ने नहीं सुनी बात

आरोपी मुफ्ती के खिलाफ परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

2 min read
Google source verification
file photo

मदरसे में छात्र के साथ बेरहम हुआ मुफ्ती, परिजनों का हंगामा, लेकिन मदरसे ने नहीं सुनी बात

सहारनपुर। पश्चिमी यूपी में मदरसे को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है। मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों के साथ बदसलूकी-पिटाई जैसे कई मामले सामने आए हैं। एक बार फिर सहारनपुर जिले में कुछ ऐसी ही वारदात सामने आई है जिसके विरोध में छात्र के परिजनों ने मदरसे में जाकर हंगामा किया, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें : मेरठ में एयरक्राफ्ट से गिरे विस्फोटक से मच गया हड़कंप, देखें तस्वीरें

दरसल पूरी मामला सहारनपुर के कुतुबशेर थाना क्षेत्र के खाताखेड़ी इलाके की है। जहां स्थित एक मदरसे में 13 वर्षीय छात्र रोज की तरह पढ़ने गया था। छात्र के मुताबिक पढ़ाई के दैरान कुछ गलत होने पर मुफ्ती ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्र रोता रहा लेकिन उसपर कोई फर्क नहीं पड़ा। इतना ही नहीं मुफ्ती ने छात्र को धमकी दी कू अगर उसने किसी को बताया तो मदरस से बाहक कर देगा औऱ वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाएगा।

ये भी पढ़ें : Big Breaking: मेरठ के ऊपर एयरक्राफ्ट से गिरे विस्फोटक पदार्थ, मकान आैर कार में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप!

दर्द से कराह रहा छात्र जब घर पहुंचा तो परिजनों से पूछा तो पहले तो उसने बताने से इनकार कर दिया लेकिन जब उन्होंने शरीर पर घाव के निशान देखे तो हैरान रह गएं। जिसके बात छात्र ने पूरी बात बताई, बेटे की बात सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए और मदरसा पहुंच कर आरोपी मुफ्ती पर कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन वहां किसी ने उनकी नहीं सुनी। जिससे परिजन और आक्रोशित हो गए और मदरसे में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपी मुफ्ती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालाकि जानकारी के मुताबिक इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं कुतुबशेर थाना प्रभारी दीपक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मामले में पिता की ओर से तहरीर दी गई है।

ये भी पढ़ें : विवके तिवारी हत्याकांड में पुलिस कर्मियों के समर्थन में आई ये यूनियन,सीएम योगी से कर डाली ये मांग