सहारनपुर में ऑवरब्रिज से नीचे गिरी कार, सीट बेल्ट और एयरबैग ने बचा ली जान, देखें वीडियो
सहारनपुर ( Saharanpur ) में घंटाघर से काेर्ट राेड आ रही ( Maruti Artiga ) कार ( over bridge ) से नीचे गिर गई। यह दुर्घटना ( car accident ) बुधवार मध्य रात्रि किसी समय हुई। कार दिल्ली नंबर की है, सुबह जब लाेगाें ने देखा ताे इस घटना का पता चला। सीट बेल्ट ( Seat Belt ) औप एयरबैग ( Air Bag ) ने कार में सवार लाेगाें की जान बचा ली। कार में सवार कितने लाेग थे पुलिस इसका पता लगा रही है। घटना देर रात की हाेने की वजह से पुलिस काे भी पता नहीं चल पाया।