सुप्रीम कोर्टः वेस्ट यूपी का एेसा कोर्इ शहर नहीं जिसे दिल्ली में आने 3-4 घंटे से ज्यादा का सफर लगता हो। फिर चाहे मुजफ्फरनगर हो या बागपत, मुरादाबाद, बुलंदशहर, मेरठ तो आैर भी ज्यादा नजदीक है। लोग अपनी व्हीकल से भी आराम से सफर करते हैं। अगर रास्ते में वाया रोड ट्रैफिक जाम भी मिल जाता है तो ज्यादा लेट नहीं होंगे।