29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर में 30 रिपाेर्ट आई, सभी नेगेटिव, 166 हैं जिले में कोरोना पॉजिटिव

Highlights अभी तक जिले में है 166 मामले 30 की रिपाेर्ट सभी नेगेटिव  

less than 1 minute read
Google source verification
number of coronavirus positive cases in jodhpur reached 370

कोरोना के कहर से सहमा जोधपुर : दो मौत, शहर में अब तक 370 मरीज संक्रमित

सहारनपुर। जनपद वासियों के लिए अच्छी खबर है। मंगलवार को 30 लोगों की रिपोर्ट आई हैं लेकिन यह सभी नेगेटिव हैं। इनमें एक भी मामला पॉजिटिव नहीं है।

यह भी पढ़ें: Lockdown: धर्मगुरु ने दी समय के सदुपयोग की सलाह

सहारनपुर में अभी तक 166 कोरोना मरीज हैं। इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और करीब 900 से अधिक रिपोर्ट आना अभी शेष हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि 166 रोगियों का ग्राफ बढ़ सकता है। मंगलवार को इसी बीच 30 और रिपोर्ट आई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस साेढी ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह सभी 30 रिपोर्ट नेगेटिव हैं। इनमें एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: पत्रिका विशेष: अमरोहा के “आम” नहीं बन पाए खास, कोरोना के चलते 70 फीसदी से अधिक विदेशी निर्यात आर्डर कैंसिल

इस तरह सहारनपुर में अभी भी 166 मामले ही कोरोना पॉजिटिव के हैं। यहां यह भी बताना जरूरी है कि सहारनपुर में जो पहला मामला सामने आया था आसााम के रहने वाले उस 70 वर्षीय व्यक्ति की हालत भी सामान्य है। हालांकि अभी किसी को भी छुट्टी नहीं दी गई है लेकिन सहारनपुर में जितने भी लोग पॉजिटिव हैं उन सभी की हालत अभी खतरे से बाहर है।

Story Loader