16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर

शाहीन बाग की तर्ज पर देवबंद में ‘लेकर रहेंगे आजादी’ नारों के बीच महिलाओं-बच्चों का प्रदर्शन जारी, देखें वीडियो

Highlights नागरिकता संशोधन कानून के विराेध में देवबंद में महिलाएं और बच्चें शाहीन बाग की तर्ज पर ईदगाह मैदान में आ गए हैं। इन्हाेंने साफ कह दिया है कि हम संविधान बचाने निकले हैं और जब तक संविधान काे बचा नहीं लेते वापस नहीं लाैटेंगें।

Google source verification

सहारनपुर/देवबंद। नागरिकता संसाेधन कानून CAA और NRC के विराेध में देवबंद Deoband में महिलाओं ने माेर्चा खाेल दिया है। ईदगाह में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चें माैजूद हैं जिन्हाेंने साफ कह दिया है कि जब तक उनकी मांग नहीं माान ली जाती तब तक यह धरना रुकने वाला नहीं है।

”हमकाे चाहिए आजादी”

”लेकर रहेंगे आजादी”

”काले कानून से चाहिए आजादी”

के नारों के बीच महिलाएं और बच्चें देवबंद में खराब माैसम में भी बैठे हुए हैं। नागरिकता संशोधन एक्ट ( नागरिकता संशोधन कानून , नागरिकता संशोधन अधिनियम ) के विराेध में इन्हाेंने बापू और बाबा साहेब के बैनर तले धरना दिया है। महिलाओं का कहना है कि उन्हे कैंपों में भेजा जा रहा है उनसे NRC के तहत भारत का नागरूक हाेने के सबूत मांगे जा रहे हैं। इसलिए वह इस काले कानून के खिलाफ धरना दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: शाहीन बाग की तर्ज पर मुस्लिम महिलाओं ने मुरादाबाद में शुरू किया विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने भेजा घर

Deoband News के अऩुसार यह अलग बात है कि उनसे काैन सबूत मांग रहा है उन्हे किसने कहा है कि ऐसा काेई कानून आया है ? इन सभी सवालों के जवाब इनके पास नहीं है लेकिन यहां लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। shaheen bagh की तर्ज पर यहां भी प्रदर्शन काे लगातार जारी करने की काेशिश की जा रही है। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि ईदगाह में प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शन कारियों काे यह समझाने की काेशिश की जा रही है अफवाहों पर ध्यान ना दें।