29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: हनुमान पर घमासान, बुक्कल नवाब ने बताया मुसलमान तो देवबंद उलेमा ने दिया चौंकाने वाला बयान

बुक्कल नवाब के हनुमान जी को मुസलमान बताने पर भड़के उलेमा

2 min read
Google source verification

देवबंद। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म हो गाय लेकिन हनुमान जी की जाति और धर्म बताने का सिलसिला जारी है। सीएम योगी ने जब बजरंगबली को दलित बताया तो देशभर में उनकी जाती बताए जाने पर विवाद हुआ लेकिन अब चुनाव खत्म हो चुके और बीजेपी विधायक ने सीएम योगी से चार कदम आगे निकलते हुए हनुमान जी को मुसलमान बताया है। लेकिन उनके इस बयान पर देवबंद उलेमा भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान जी मुसलमान तो नही थे लेकिन शायद नवाब साहब इनके खानदानी जरूर होंगे।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर- 2019 से पहले एक्शन मोड में बसपा सुप्रीमों मायावती की बड़ी कार्रवाई, इन दिग्गज पूर्व विधायक समेत दो नेताओं को पार्टी से कर दिया निष्कासित

ये भी पढ़ें : मिशन 2019 में जुटी RLD, चौधरी अजित सिंह का बड़ा बयान कहा- इस्लामिक फोबिया की शिकार है बीजेपी

इसके अलावा मौलाना कारी मुस्तफा ने कहा कि नवाब साहब को अपने खानदान की याद आ रही होगी और अब उन्हें याद करके नवाब साहब जरूर अपने बड़े का नाम रोशन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के एमएलसी बुक्कल नवाब साहब ने जो बयान दिया है कि हनुमानजी मुसलमान है लेकिन उन्होंने जो ये दलील दी है कि रहमान, सुल्तान, जैसे नाम मुसलमानों के ही होते हैं वाकई में नवाब साहब की बात सही है कि ये नाम मुसलमानों के ही होते हैं लेकिन हनुमान जी को जो मुसलमान बता रहे हैं हमें लगता है कि शायद इनके कोई खानदानी होंगे। यह उन्हीं बुजुर्गों की शायद कोई औलाद होगी इसीलिए अपने बुजुर्गों को लोग याद करते हैं और वो अपने बुजुर्गों की याद करके आगे उनके नाम को रोशन करने की कोशिश करते हैं। नवाब साहब हम आप से ये उम्मीद रखते हैं कि आप अपने बुजुर्गों का मुकम्मल ख्याल रखेंगे वो मुसलमान तो नहीं लेकिन हम यह जरूर समझते हैं कि वो शायद आपके खानदानी जरूर होंगे।

ये भी पढ़ें :VIDEO: देवबंदी के मुफ्ती ने टीवी पर एकंरिग करने वाली मुस्लिम महिलाओं पर उठाए सवाल, किस तरह करें एंकरिंग, पहनाएं पर भी दिया बड़ा बयान