
देवबंद। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म हो गाय लेकिन हनुमान जी की जाति और धर्म बताने का सिलसिला जारी है। सीएम योगी ने जब बजरंगबली को दलित बताया तो देशभर में उनकी जाती बताए जाने पर विवाद हुआ लेकिन अब चुनाव खत्म हो चुके और बीजेपी विधायक ने सीएम योगी से चार कदम आगे निकलते हुए हनुमान जी को मुसलमान बताया है। लेकिन उनके इस बयान पर देवबंद उलेमा भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान जी मुसलमान तो नही थे लेकिन शायद नवाब साहब इनके खानदानी जरूर होंगे।
इसके अलावा मौलाना कारी मुस्तफा ने कहा कि नवाब साहब को अपने खानदान की याद आ रही होगी और अब उन्हें याद करके नवाब साहब जरूर अपने बड़े का नाम रोशन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के एमएलसी बुक्कल नवाब साहब ने जो बयान दिया है कि हनुमानजी मुसलमान है लेकिन उन्होंने जो ये दलील दी है कि रहमान, सुल्तान, जैसे नाम मुसलमानों के ही होते हैं वाकई में नवाब साहब की बात सही है कि ये नाम मुसलमानों के ही होते हैं लेकिन हनुमान जी को जो मुसलमान बता रहे हैं हमें लगता है कि शायद इनके कोई खानदानी होंगे। यह उन्हीं बुजुर्गों की शायद कोई औलाद होगी इसीलिए अपने बुजुर्गों को लोग याद करते हैं और वो अपने बुजुर्गों की याद करके आगे उनके नाम को रोशन करने की कोशिश करते हैं। नवाब साहब हम आप से ये उम्मीद रखते हैं कि आप अपने बुजुर्गों का मुकम्मल ख्याल रखेंगे वो मुसलमान तो नहीं लेकिन हम यह जरूर समझते हैं कि वो शायद आपके खानदानी जरूर होंगे।
Updated on:
21 Dec 2018 12:01 pm
Published on:
21 Dec 2018 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
