9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैराना उपचुनाव से पहले आज शाकंभरी सिद्ध पीठ दर्शन काे सहारनपुर पहुंच रहे हैं डिप्टी सीएम

कैराना लाेकसभा उपचुनाव से पहले डिप्टी सीएम सहारनपुर के दाैरे पर

2 min read
Google source verification
cm keshav prasad in public meeting

keshav persad morya

सहारनपुर।

कैराना उप चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम यानि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर पहुंच रहे हैं। 12 अप्रैल को डिप्टी सीएण का उड़न खटाैला सहारनपुर में उतरेगा। उप मुख्यमंत्री यहां कश्यप जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। जयंती का यह प्रोग्राम कुतुबशेर थाना क्षेत्र के गांधी पार्क में प्रस्तावित है लेकिन इस प्राेग्राम में शामिल हाेने से पहले उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मिर्जापुर थाना क्षेत्र में उतरेगा और यहां पर वह सबसे पहले शाकंभरी सिद्ध पीठ पर पहुंचकर शाकंभरी देवी के दर्शन करेंगे। यह ताे किसी काे नहीं पता कि, डिप्टी सीएम शाकम्भरी सिद्ध पीठ पहुंचकर शाकम्भरी देवी के दरबार में क्या अरदास लगाएंगे लेकिन एेसी मान्यता है कि शाकम्भरी सिद्धपीठ पर सच्चे से मन से लगाई अरदास खाली नहीं जाती। जिस तरह से डिप्टी सीएम कैराना उपचुनाव से पहले शाकम्भरी सिद्धपीठ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं एेसे में उनके सहारनपुर दाैरे काे लेकर राजनीतिक गलियाराें में चर्चाएं तेज हाे गई हैँ। स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शाकम्भरी सिद्ध पीठ के दर्शन करने के बाद डिप्टी सीएम हेलीकॉप्टर से सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे आैर पुलिस लाइन उतरने के बाद वह गांधी पार्क पहुंचेंगे। यहां कश्यप जयंती समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद डिप्टी सीएम दाे अन्य प्राेग्राम में भी शामिल हाेंगे। कैराना उप चुनाव से ठीक पहले उपमुख्यमंत्री के सहारनपुर पहुंचने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं राजनीतिक गलियारों में यही चर्चा है कि भाजपा के लिए कैराना उपचुनाव बेहद चुनौतीपूर्ण है और यही कारण है कि अब सहारनपुर भाजपा के शीर्ष नेतृत्तव की प्रमुखता में शुमार है। मंगलवार को परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहारनपुर पहुंचे थे और उन्होंने कैराना उपचुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर पहुंच रहे हैं । आपको बता दें कि एक ही दिन में उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सहारनपुर में तीन बार उड़ान भरेगा और तीन बार ही अलग-अलग स्थानाें पर उतरेगा। सबसे पहले उनका हेलीकॉप्टर मिर्जापुर थाना क्षेत्र में शाकंभरी सिद्ध पीठ मंदिर के पास उतरेगा और यहां से दर्शन करने के बाद में पुलिस लाइन पहुंचेंगे पुलिस लाइन से वह गांधी पार्क में कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद उन्हें पुलिस लाइन पहुंचेंगे और एक बार फिर से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा यहां से उड़ान भरने के बाद वह नागल और आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी के गांव भी जाएंगे अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस तरह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हेलीकॉप्टर सहारनपुर में तीन अलग-अलग स्थानों पर हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड बनवाए गए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी सहारनपुर बबलू कुमार ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सहारनपुर पहुंचने की पुष्टि की है उन्होंने कहा है कि प्रोटोकॉल के तहत सभी इंतजाम कराए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे।