Development : शाकम्भरी सिद्ध पीठ क्षेत्र में शासन की ओर से होने वाले विकास कार्यों की बुधवार को शंकराचार्य आश्रम शाकम्भरी पीठाधीश्वर स्वामी सहजानन्द महाराज ने भूमि पूजन के साथ नीव रख दी।
Development : शासन की प्राथमिकता में शुमार शाकम्भरी सिद्धपीठ में अब विकास की धारा बहेगी। मुख्यद्वार से लेकर फ्लाइ ऑवर और मल्टी पार्किंग से लेकर म्यूजियम के निर्माण वाले प्रोजेक्ट का बुधवार को श्रीगणेश हो गया। कार्यदायी संस्था की तकनीकी टीम के समक्ष शंकराचार्य आश्रम शाकम्भरी पीठाधीश्वर स्वामी सहजानन्द महाराज ने भूमि पूजन के साथ निर्माण की नीव रखते हुए विकास कार्यों का धरातल पर श्रीगणेश कर दिया।
शाकम्भरी सिद्धपीठ क्षेत्र के विकास वाला प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वपूर्ण प्रॉजेक्टों में शुमार है। पिछले दिनों सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा था कि जल्द शाकम्भरी सिद्ध पीठ क्षेत्र को सभी तरह की सुविधाओं से सुसज्जित कर दिया जाएगा। इसी क्रम में अब यूपी सरकार की ओर से आए निर्देशों के अनुपालन में ही शंकराचार्य आश्रम शाकम्भरी पीठाधीश्वर स्वामी सहजानन्द महाराज के हाथों से कार्यदायी संस्था और विभाग की ओर से न्यौता देकर प्रोजेक्ट का शुभारंभ कराया गया। इस मौके पर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि जल्द से जल्द सभी विकास कार्यों के पूरा कर लिया जाएगा।
शाकम्भरी सिद्ध पीठ क्षेत्र में अभी तक बेसिक सुविधाओं का भी अभाव था। यहां देशभर से श्रद्धालु पहुंचते थे। इन श्रद्धालुओं के कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अक्सर बरसात के मौसम में यहां बाढ़ का खतरा बना रहता था। पिछले एक दशक में इस क्षेत्र में आने वाली अचानक बाढ़ की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है और काफी आर्थिक नुकसान भी हो चुका है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब विकास वाले प्रोजेक्ट में सबसे पहली योजना भूरा देव मंदिर से मां शाकम्भरी सिद्धपीठ तक ऑवर ब्रिज बनाया जा रहा है ताकि अचानक आने वाली बाढ़ के खतरा खत्म हो सके।