29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dron News : ड्रोन की दहशत! गांव-गांव चौपाल लगाकर पुलिस कर रही लोगों को जागरूक

Dron News : इन दिनों अफवाह फैल रही है कि गांव के ऊपर चोर गिरोह ड्रोन उड़ा रहे हैं। इसी को लेकर पुलिस गांव-गांव में जागरुकता अभियान चला रहा ही।

2 min read
Google source verification
UP Police

गांव-गांव में लग रही चौपालों की जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट मुनीश चंद्र

Dron News : ड्रोन आया, ड्रोन आया! इन दिनों गांव देहात में यह अफवाह फैल रही है। सहारनपुर के कई गांव में तो लोगों में इतनी दहशत है कि रात में ड्रोन के डर से ग्रामीण पहरा तक दे रहे हैं। इसके विपरीत अब पुलिस गांव-गांव में चौपाल लगाकर लोगों को समझा रही है कि यह अफवाह हैं। ड्रोन जैसी कोई भी चीज आसमान में नहीं उड़ रही है और ना ही इस तरह से कोई निगरानी या रेकी की जा रही है।

बेहट के कई गांव में लगाई गई चौपाल

रविवार को पुलिस की एक टीम ने उत्तर प्रदेश की प्रथम विधानसभा क्षेत्र बेहट में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक की और समझाया कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। यह भी समझाया कि ड्रोन से कोई रेकी नहीं कर रहा है और ना ही यह चोरों का कोई गैंग है। गांव वालों का कहना है कि इन दिनों ड्रोन गैंग घूम रहा है। रात के अंधेरे में छतों पर ड्रोन उड़ाए जाते हैं और फिर रेकी की जाती है। सीओ बेहट ने बताया कि कहीं भी कोई ड्रोन नहीं उड़ रहा है लेकिन इन दिनों गांव देहात में अफवाह फैल रही है कि रात में गांवों के ऊपर से ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

सीओ बेहट ने ग्रामीणों से कहा कि अफवाहों से दूर रहें। चेताया कि अगर कोई भी व्यक्ति ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह की अफवाह फैलाता है या कोई ऐसी कोई भी घटना किसी को पता चलती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। ऐसा करके भी अफवाहों पर विराम लगाया जा सकता है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचेगी और बताएगी कि कहीं भी कोई ड्रोन नहीं है।

इन गांव में लगाई गई चौपाल ( Dron News )

बेहट के साथ ग्राम चैचीपुर तथा पठानपुर में, भोजपुर तगा में, फिरोजाबाद व चालाकपुर में चौपाल लगाई गई। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव महेश्वरी खुर्द में चौपाल लगाई गई। सढोली हरिया में नसरतपुर टोपरी में और गडनपुर में चौपाल लगाई गई। रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव आजमपुरा उर्फ डालेवाला में और इस्लामपुर में चौपाल लगाई गई। फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर कलां व कांम्बोज वैभव में चौपाल गाई गई। इसी तरह से नानौता थाना क्षेत्र के गांव शौभरी में चौपाल लगाई गई। इन सभी चौपालों के आयोजन में पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि ड्रोन को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। अफवाहों पर ध्यान ना दें।