
Sagar Local, Latest, District News, Current News, Lake News
सहारनपुर। कैराना लोकसभा व नूरपुर (बिजनौर) विधानसभा के उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। 3 मई, 2018 से नामांकन दाखिल हाेंगे आैर 28 मई को मतदान व 31 मई काउंटिंग हाेगी। गुरुवार काे बिजनाैर समेत सहारनपुर आैर शामली में आदर्श आचार संहिता लागू हाे गई। सहारनपुर पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एल वेकेंटेश्वर लू ने इसकी घाेषणा की। पत्रकाराें से वर्ता करते हुए उन्हाेंने बताया कि कैराना लाेकसभा व नूरपुर विधान सभा सीट के सभी बूथाें पर वी पैट मशीन से वाेटिंग कराई जाएगी। एक मई से प्रदेश में मतदाता सूची के पुनीरीक्षण का कार्य शुरू हाेगा आैर फिर मतदाता पहचान पत्र का वितरण कराया जाएगा। आम आदमी को जागरूक करने के लिए स्कूलों में ईवीएम का पाठ पढ़ाया जाएगा आैर आैर बच्चों को भी चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जायेगी ताकि वह अपने माता पिता आैर आस-पास के लाेगाें काे जागरूक कर सकें। उन्हाेंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग चाहता है कि काेई भी व्यक्ति मतदाता सूचा से ना छूटे। इसके साथ ही निर्वाचन आयाेग यह भी चाहता है कि अधिक से अधिक मतदान किया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेकेंटेश्वर लू ने यह सभी बाते सहारनपुर के सर्किट हाउस में पत्रकाराें से वार्ता करते हुए कही। इससे पहले उन्हाेंने सहानपुर व बिजनौर के जिला निर्वाचन अधिकारी, समेत एसएसपी, रिटर्निंग अॉफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर आैर राजनैतिक दलाें के नेताआे के साथ-साथ एनएसएस, स्काउट गाइड व ईएलसी विद्यालयाें के साथ-साथ बार एसाेसिएशन के पदाधिकारियाें के साथ भी वार्ता की। इस दाैरान उन्हाेंने सभी लाेगाें से चुनाव के प्रति मतदाताआें काे जागरूक करने की अपील करते हुए अफसराें काे निर्देश दिए कि वह चुनावी कार्यक्रमाें आैर दिए निर्देशाें का पालन करें। सख्त लहजे में उन्हाेंने यह भी कहा कि किसी भी तरह का पक्षपात पूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी तरह से छेड़छाड़ ना की जाए। मतदाता सूची में ऐसे मतदाताओं को जिनकी मृत्यु हो गयी है या फिर एेसे मतदाता जाे अन्य स्थानाें काे चले गए हैं उन्हे चिन्हित कर मतदाता सूची से हटाया जाए। निर्देश दिए कि फरवरी में मतदाता पुनीरक्षण कार्य में जो नये मतदाता बनें हैं उन्हे उनके पहचान पत्र जारी कर दिए जाएं। इस कार्य काे मई के प्रथम सप्ताह में पूरे करने के निर्देश दिए उन्हाेंने दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित करें कि सभी मतदेय स्थल की बिल्डिंग ठीक हाे। यदि काेई मतदेय स्थल जर्जर हालत मे है ताे उसका ताे उसे ठीक करा लिया जाए। यदि कहीं पर बिजली पानी की जरूरत है ताे यह व्यवस्थाएं भी करा ली जाएं। किसी भी स्तर पर जिले में आचार संहिता का उल्लघंन नहीं हाेना चाहिए। उन्हाेंन यह भी निर्देश कि आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए आैर चुनाव के दौरान पर्याप्त मात्रा में मास्टर ट्रेनर लगाए जाये ताकि चुनाव के दौरान कोई बाधा उत्पन्न ना हो सकें।
Published on:
26 Apr 2018 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
