सहारनपुर

पूर्व विधायक महावीर राणा के अंतिम संस्कार में उमड़ी हजारों की भीड़, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जताया दुख

यूपी की प्रथम विधान सभा बेहट से विधायक रहे वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर सिंह राणा पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ मौजूद रही।

less than 1 minute read
पैतृक गांव में अंतिम संस्कार के दौरान

महावीर सिंह राणा कई दिन से बीमार चल रहे थे। करीब एक सप्ताह पूर्व उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हे उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया गया था। सोमवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमवार की सुबह उनकी अंतिम यात्रा सहारनपुर सिटी में स्थित अहमद बाग कालोनी वाले आवास से पैतृक गांव 'जीवाला' के लिए चली। अंतिम दर्शन के लिए गांव में पैतृक आवास पर पार्थिव शरीर को रखा गया। यहां बड़ी संख्या में राजनीतिक -सामाजिक और व्यापारिक हस्तियों समेत समर्थकों ने उनके अंतिम दर्शन किए।

दोपहर करीब एक बजे पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश सिंह राणा ( भाई ) की समाधि के बराबर में महावीर राणा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान, लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी, मेयर डाॅ. अजय सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा के अलावा अंतिम यात्रा में नकुड़ से विधायक मुकेश चौधरी, गंगोह के विधायक कीरत सिंह, सहारनपुर नगर से विधायक राजीव गुंबर, बेहट से विधायक उमर अली खान, सहारनपुर देहात से विधायक आशु मलिक, एमएलसी शाहनवाज खान, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम, पूर्व मंत्री सुरेश राणा के छोटे बाई नरेश राणा, पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता इमरान मसूद, मसूद अख्तर, पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, मामचंद लांबा, जगपाल सिंह, पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी, पूर्व मंत्री शायान मसूद, सरफराज खान, पूर्व एमएलसी हेमसिंह पुंडीर, साहब सिंह पुंडीर, डीसीडीएफ के चेयरमैन सोनेंद्र राणा और बड़ी संख्या में अफसर मौजूद रहे।

प्रदेश अध्यक्ष ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
महावीर सिंह राणा को उनके अहमद बाग स्थित आवास पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी समेत सहित जिले भर के भाजपानेताओं ने महावीर राणा को श्रद्धांजलि दी।

Published on:
18 Oct 2023 08:28 am
Also Read
View All

अगली खबर